News

अखंड रामायण के पाठ से समाप्त होता है नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव: विभाग प्रचारक प्रतोष कुमार

0 कहा- अपनी सभ्यता एवं सनातन संस्कृति को जीवंत रखने के लिए ऐसे आयोजन का होना आवश्यक है
0 संघ कार्यालय पर शुरू अखंड रामायण का बाल्मीकि जयंती पर हुआ समापन
मिर्जापुर।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मिर्जापुर के तत्वावधान मे नगर के दुर्गा बाजार स्थित केशवधाम संघ कार्यालय पर बुधवार, 16 अक्टूबर को प्रारंभ अखंड रामायण का समापन गुरुवार, 17 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती के अवसर पर हुआ। संघ के प्रचारको अधिकारियो सहित स्वयंसेवको ने रामायण जी की दिव्य आरती उतारने के बाद विधि विधान से हवन पूजन किया।

यजमान के रूप मे विभाग प्रचारक प्रतोष कुमार सहित जिला व्यवस्था प्रमुख राजकुमार जी सपत्नीक शामिल हुए। गायत्री परिवार के विद्वान इन्द्रजीत शुक्ल द्वारा आरती एवं हवन पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया गया। सवयंसेवको को रक्षासूत्र बांधकर श्री शुक्ल द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। तत्पश्चात सवयंसेवको एवं विचार परिवार के कार्यकर्ताओ ने भंडारे मे प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर विभाग प्रचारक प्रतोष कुमार ने कहाकि अखंड रामायण का पाठ होने से किसी भी स्थान पर नकरात्मक ऊर्जा का प्रभाव समाप्त होता है और सकारात्मक ऊर्जा मे वृद्धि होती है। ऐसे मे संपूर्ण हिन्दू समाज को यथासंभव अपने क्षमतानुसार अखंड रामायण अथवा सुंदरकांड का पाठ कराना चाहिए।

उन्होने आह्वान किया कि हमे सभी को अपनी सभ्यता और सनातन संस्कृति को जीवंत रखने के लिए ऐसे आयोजन को अवश्य करना चाहिए।

अखंड रामायण मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारकगणो मे काशी प्रान्त के प्रान्त सामाजिक सद्भाव प्रमुख शिवमूर्ति जी, विन्ध्याचल विभाग के विभाग प्रचारक प्रतोष कुमार जी, मिर्जापुर जिला प्रचारक विक्रांत जी, चुनार जिला प्रचारक आलोक जी, भदोही जिला प्रचारक कमलेश जी, मिर्जापुर नगर प्रचारक राजेन्द्र जी प्रथम, ग्यानपुर नगर प्रचारक दीपेश जी, छानबे खंड प्रचारक कल्याण जी, मझवां खंड प्रचारक अर्पित जी, नगर संघचालक अशोक सोनी जी, जिला व्यवस्था प्रमुख राजकुमार जी, बिनानी कालेज की प्राचार्या प्रोफेसर (डा.) बीना सिंह जी, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल, को आपरेटिव चेयरमैन डा जगदीश सिंह पटेल, विवेक बरनवाल जी, नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी जी, विभाग प्रचार प्रमुख सुनील जी, विभाग धर्म जागरण प्रमुख वीरेंद्र मौर्य जी, जिला कार्यवाह चंद्र मोहन जी, नगर कार्यवाह लखन जी, सभासद गोवर्धन यादव टीटू, दिनेश तिवारी जी, राजकुमार जी, विमलेश अग्रहरि जी, संतोष मिश्रा जी, रामकृष्ण जी, श्याम जी, मनोज जी, अखिलेश जी, विभाग कार्यवाहिका संध्या त्रिपाठी जी, इंदु गुप्ता जी, डाली अग्रहरि जी, गुंजन जी सहित भारी संख्या मे मिर्जापुर, चुनार और भदोही जिले के कार्यकर्ता एवं दायित्वधारी स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!