मिर्जापुर।
भरूहना स्थित विंध्यवासिनी महाविद्यालय में शुक्रवार को छात्राओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्नातक कला एवं मानविकी, वाणिज्य और विज्ञान की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक मेहंदी के डिज़ाइन बना कर निर्णायक मंडल के सदस्यों का मन मोह लिया। सदस्यों के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान चुन पाना अत्यन्त कठिन कार्य रहा।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्नातक कला एवं मानविकी वर्ग की प्रथम सेमेस्टर की छात्रा आंचल यादव एवं स्नातक विज्ञान वर्ग प्रथम सेमेस्टर की छात्रा शिवानी मौर्य को प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान स्नातक कला एवं मानविकी वर्ग प्रथम सेमेस्टर की छात्रा सुमन पाल एवं स्नातक कला एवं मानविकी पंचम सेमेस्टर की छात्रा आंचल पाण्डेय को प्राप्त हुआ। तृतीय स्थान के लिए स्नातक कला एवं मानविकी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा काजल यादव, स्नातक वाणिज्य वर्ग की छात्रा अंजलि दुबे एवं स्नातक विज्ञान वर्ग की छात्रा नाजिया को चुना गया।
निर्णायक मंडल में महाविद्यालय परिवार के अध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ नीरज त्रिपाठी, उपाध्यक्षा श्रीमती निभा त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार सेठी,महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ श्रृति त्रिपाठी, वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका श्रीमती अंजू दुबे आदि थे। कार्यक्रम का सफल आयोजन गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती कमला देवी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त सफल प्रतिभागियों को महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी एवं प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार सेठी के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
शेष समस्त प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार देने की घोषणा की गई।