News

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर रक्तदाता जागरूकता रैली का आयोजन

मिर्जापुर।

शनिवार, 19 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदाता जागरूकता रैली का आयोजन मिर्जापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता एवं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉक्टर) विश्वजीत दास के निर्देशन में जिलाधिकारी कार्यालय से शुरू हुआ। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली अयोजन रक्त केन्द्र मंडलीय चिकित्सालय संबद्ध मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महविद्यालय तथा श्री साई परिवार सेवा संगठन मिर्जापुर द्वारा किया गया। सहयोगी संस्था राउंड टेबल मिर्जापुर, एनसीसी 101 बटालियन, केबी कोलेज मिर्जापुर, बिनानी पीजी कॉलेज, घनश्याम मैनेजमेंट कोलेज, स्वरूप गुप्ता, शिव शुक्ला, आकाश सिंह पटेल, अतुल गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। रैली जिलाधिकारी कार्यालय से शुरू होकर संकटमोचन, घंटाघर, पेहटी चौराहा, गिरधर चौराहा, वासलीगंज चौराहा होते हुए पुन: जिला चिकित्सालय पहुचकर संपन्न हुआ।

सीएमएस जिला चिकित्सालय डॉक्टर एस के श्रीवास्तव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। रैली के दौरान जगह जगह पर पुष्पवर्षा भी किया गया। रैली का नेतृत्व जन सम्पर्क आधिकारी राम कुमार गुप्ता तथा श्री साई परिवार सेवा संगठन के अध्यक्ष शुभम् गुप्ता ने किया।

रैली में प्रमुख रूप से राउंड टेबल इंडिया की ओर से सुमित अग्रवाल, संजय चंद, अजय उपाध्याय, अंकित उपाध्याय, कुलदीप, अतुल गुप्ता, कृष्णा शर्मा, आनंद देवा, प्रदीप गुप्ता, ऋषि, राम करन, संतोष पटेल, अमित शास्त्री, प्रोफेसर रत्नेश, लवकुश गुप्ता, प्रोफेसर सुभाष पांडे, गोवर्धन दास, सीए विकाश मिश्रा, नीतीश कुमार आदि मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!