News

बबुरा में सौ सालों से हो रहे कुश्ती प्रतियोगिता का  भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने किया उद्घाटन
फोटोसहित (101)
मिर्जापुर।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने गैपुरा मण्डल के बबुरा ग्राम में पिछले सौ सालों से हो रहे कुश्ती प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारम्भ किया। पिछले सौ सालों से बबुरा ग्राम में इस ऐतिहासिक कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाता रहा है। इस कुश्ती दंगल में आस-पास जिला एवं गांव के कई युवा खिलाड़ियों के साथ नामी-गिनामी खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया। इस मौके पर उन्होंने वहां उपस्थित दर्शकों और कुश्ती के पहलवानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि कुश्ती मिर्ज़ापुर का पारंपरिक खेल है और मिर्ज़ापुर में कई स्थानों पर दंगल का आयोजन किया जाता है। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया के अन्तर्गत देश के विभिन्न शहरों से खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए तैयारियां की गयी, जिसका परिणाम ओलंपिक खेलों में साफ दिखा है।
इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष राधेकृष्ण दुबे, संरक्षक दीनानाथ सिंह, शिवचन्द मिश्रा, राम अवध पांडेय, अमर बहादुर सिंह, पृथ्वीराज सिंह, धीरेन्द्र सिंह, नीलकांत पाण्डेय, मंगलेश्वर मिश्रा, भरत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!