News

मिर्ज़ापुर मे बाल श्रम उन्मूलन की संयुक्त टीम ने 10 नाबालिक बच्चो को बाल श्रम से अवमुक्त कराया

मिर्जापुर।
मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 को शासन व राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग द्वारा बाल श्रम मुक्त और किशोर श्रम मुक्त समाज के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अखिल बाल बचाव एवं पुनर्वास, किशोर श्रम उन्मूलन अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर अभिनन्दन के कुशल नेतृत्व एवं अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन मीरजापुर ओम प्रकाश सिंह के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिगं (ए0एच0टी0) जनपद मीरजापुर व श्रम विभाग की सयुक्त टीम द्वारा होटल, ढाबा, कार गैराज एंव ऑटो रिपेयर सेन्टरो की सघन चैकिंग एवं जागरूकता अभियान जनपद मीरजापुर में चलाया गया। जिसमें श्रम विभाग द्वारा 10 नाबालिग बच्चो को बाल श्रम करते हुए पाया गया। जिनको रेस्क्यू कराते हुए सेवायोजको के विरूद्ध चालान की कार्यवाही अमल में लायी गयी। अभियान का संचालन आलोक रंजन, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीरजापुर मय टीम व AHT थाने से उ0नि0 रामपाल मिश्रा, हे0का0 उपेन्द्र सिंह कुशवाहा व हे0का0 अनुज कुमार के साथ किया गया।
[22/10, 17:25] Vimlesh Agrahari: पत्नी ने पति के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा
अहरौरा, मिर्जापुर। थाना क्षेत्र के अहरौरा खास डीह गांव की एक 32 वर्षीय महिला ने मंगलवार को अपने पति के विरुद्ध मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया।
पत्नी रूपा सोनी का आरोप हैं की उसका पति अनिल सेठ प्रतिदिन नशा करके आता है और मारपीट करता रहता है।
बीती रात को भी भी नशा करके आया और मारपीट किया जिससे गंभीर चोट आई।
पुलिस ने बताया की महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पीड़ित महिला रूपा का मेडिकल कराया गया है।

 

न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आज

अहरौरा, मिर्जापुर।
रोशनहर न्याय पंचायत की न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का अयोजन बुधवार को सुबह नौ बजे से न्याय पंचायत केन्द्र में स्थित कंपोजिट विद्यालय महमूदपुर में होगा।
उक्त जानकारी देते हुए न्याय पंचायत के नोडल शिक्षक शंकुल अरविन्द कुमार त्रिपाठी ने बताया की प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी देवमणि पाण्डेय करेंगे।
प्रतियोगिता में न्याय पंचायत के सभी विद्यालयो से बच्चों को प्रतिभाग करना आवश्यक है।
[22/10, 17:27] Vimlesh Agrahari: विंध्यधाम में पान गुटखा खाने वालो से वसूला जुर्माना
मिर्जापुर।
जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका एवं सीएमओ कार्यालय के संयुक्त अभियान के अंतर्गत विंध्यधाम परिसर के अंदर पान-गुटखा खाने वाले दो लोगों पर कार्यवाही करते हुए चार सौ रूपया जुर्माना वसूल किया गया है। इस मौके पर सीएसआई मनोज सेठ, सीएमओ कार्यालय से जिला समन्वयक डॉ.राजेश यादव, स्वच्छ भारत मिशन की टीम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!