सपा से डाॅ0 ज्योति बिन्द एवं बसपा से दीपू तिवारी सहित छह प्रत्याशियो ने किया नामांकन
0 ज्योति बिन्द बोली- लड़ाई क्षेत्र के विकास की
फोटोसहित (49, 51)
मिर्जापुर। 397, मझवां विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी डाॅ0 ज्योति बिन्द एवं बसपा प्रत्याशी दीपक ऊर्फ दीपू तिवारी सहित पांच प्रत्याशियो ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा चार अन्य प्रत्याशी नामांकन किये, जिनमे डॉ अखिलेश कुमार द्विवेदी एन.सी.पी पार्टी,
प्रकाश चंद्र मौर्य राष्ट्रीय जनमत पार्टी ने एक सेट में, निर्दल प्रत्याशी राम लखन ने दूसरे सेट से नामांकन किया।
पूर्व राज्य मंत्री एवं बसपा के मुख्य मंडल प्रभारी अशोक गौतम ने बसपा प्रत्याशी दीपक तिवारी उर्फ दीपू तिवारी का नामांकन जिला मुख्यालय पर कराया। साथ में गुड्डू राम, बैजनाथ गौतम, राजकुमार भारती, सद्दाम राईन, आदि लोग के नामांकन कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।
समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डाॅ0 ज्योति बिंद ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहाकि ये लड़ाई विकास की लड़ाई है। जाति धर्म से ऊपर उठकर मतदाता उपचुनाव में उनका साथ देंगे। इस अवसर पर उन्होने तीन सेट न्यायालय में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उनके प्रस्तावक के अलावा सांसद विरेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह पटेल, पूर्व मंत्री कैलाश नाथ चैरसिया, पूर्व सांसद रमेश चन्द बिन्द, पूर्व विधायक जगदम्बा पटेल, सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी विधानसभा अध्यक्ष झल्लू यादव, परवेज खान आदि मौजूद रहें।
इनसेट मे….
एनडीए प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य सहित तीन ने लिए नामांकन पत्र
गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुचकर तीन प्रत्याशियो ने नामांकन पत्र लिया। नामांकन पत्र लेने वालो मे एनडीए से सुचिस्मिता मौर्य, निर्दल अनिल कुमार बिन्द और आजाद समाज पार्टी से शंभूनाथ मौर्या ने नामांकन पत्र लिये।
इनसेट मे…
जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन कक्ष का किया निरीक्षण
मिर्जापुर। 397- मझवा विधानसभा उप निर्वाचन को निष्पक्ष व पारदर्शी सम्पन्न कराने के दृष्टिगत गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने नामांकन कक्ष में पहुंच कर नामांकन प्रक्रिया व व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र प्रताप के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।