News

हमें जनता के उम्मीद पर खरा उतरना और उत्कृष्ट अनुशासन के साथ उत्कृष्ट ड्यूटी करनी है: एडीजी पीएसी सुजीत पाण्डेय

0 एडीजी पीएसी ने किया 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर का भ्रमण और निरीक्षण
0 वाहिनी परेड ग्राउंड के सैलूटिंग बेस का किया लोकार्पण
0 सम्मेलन कर जवानों से व्यक्तिगत-सामूहिक समस्या पूछी, किया तत्काल निस्तारण
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर। 
शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 को सूबे के अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी आईपीएस सुजीत पाण्डेय ने 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर का भ्रमण और निरीक्षण किया। सर्वप्रथम एडीजी पीएसी के वाहिनी आगमन पर सेनानायक विकास कुमार वैद्य आईपीएस ने
पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। एडीजी द्वारा वाहिनी परेड ग्राउंड के सैलूटिंग बेस का लोकार्पण किया गया। तत्पश्चात वाहिनी क्वार्टर -गार्ड पर गार्द की सलामी ली गई व निरीक्षण किया गया। गार्द निरीक्षण के पश्चात निरीक्षण के क्रम में उन्होने वाहिनी क्वार्टर -गार्ड, गार्द रूम, कोत, म्यूजियम हाल, वामा सारथी वाटिका,ड्यूटी दल मेस, बैरक, अराजपत्रित अतिथि गृह,परिवहन शाखा, धोबी शाप,आवासीय परिसर, मुख्यालय शाखा, प्रशासनिक भवन के समस्त शाखाओ आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक शाखा, आदि का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए एवं साफ -सफाई को देखकर काफी प्रशंसा व्यक्त की गई।
तत्पश्चात एडीजी द्वारा सैनिक सम्मेलन किया गया एवं जवानों से व्यक्तिगत व सामूहिक समस्या पूछी गई। बताए गए समस्या को तत्काल निस्तारण किया गया। एडीजी द्वारा जवानों को संबोधित किया गया। संबोधन के क्रम में द्वारा लोकसभा चुनाव ड्यूटी सकुशल संपन्न करने हेतु समस्त कर्मियों को हार्दिक बधाई दी गई। वाहिनी में कराए गए इतने कार्यों को लेकर काफी सराहना के साथ-साथ सेनानायक विकास कुमार वैद्य एवं समस्त जवानों को हार्दिक बधाई दी। बताया कि वाहिनी का चौतरफा विकास हुआ है।
संबोधन के क्रम में एडीजी श्री पाण्डेय ने कहा कि पीएसी अनुशासन के लिए जानी जाती है, जिसको हमें बनाकर रखना है। पीएसी का इतिहास गौरवशाली रहा है। मुख्यमंत्री जी द्वारा लगातार पीएसी की तारीफ की जाती रही है। हमें जनता के उम्मीद पर खरा उतरना है एवं उत्कृष्ट अनुशासन, उत्कृष्ट ड्यूटी करनी है। जवानों के लिए जितना वेलफेयर होगा उतना कार्य किया जाएगा। कंपनी अपने व्यवस्थापन स्तर पर साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखें।
अंत में सेनानायक द्वारा एडीजी श्रीपांडे के प्रति आभार प्रकट किया गया एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर सेनानयक विकास कुमार वैद्य, ऊपर सेनानायक नक्सल राजकुमार, सहायक सेनानायक दिनेश कुमार सिंह यादव, शिविरपाल कल्पनाथ राम, सूबेदार मेज़र मनोज कुमार सिंह एवं वाहिनी के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें। यह जानकारी आरक्षी विनय कुमार शाखा 39वी वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर ने दी है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!