News

औद्योगिक आस्थान पथरहिया मे आवंटित इकाइयो का किया संयुक्त निरीक्षण

मिर्जापुर।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा गठित संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार, 25 अक्टूबर को औद्योगिक आस्थान पथरहिया का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करने वाली टीम में एसडीएम शक्ति प्रताप सिंह, आरओ पॉल्यूशन, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता, संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से पथरहिया औद्योगिक आस्थान में आवंटित भूखंडों व शेडो की वीडियो ग्राफी कराया गया और इकाई के कार्यरत होने या ना होने के संबंध में जांच की गई।

इस दौरान एक-एक इकाई का निरीक्षण टीम द्वारा किया गया। साथ ही उनकी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई। इस टीम द्वारा मुख्यत: जिन बिंदुओं पर जांच की गई उन जांच के बिंदु यह रहाकि आवंटित स्थान निर्धारित उद्देश्य के तहत ही उपभोग किया जा रहा है।

मसलन आवंटित भूखंड एवं शेड जिन इकाई एवं जिन उद्यमी को आमंत्रित हुए थे उन्हीं के द्वारा कार्य किया जा रहा है। इकाई कार्यरत है या नहीं?जिस उद्योग के लिए शेड या भूखंड आवंटित हुआ था, उसमें वही कार्य हो रहा है या उसे दूसरा तो कार्य नहीं हो रहा या किसी भूखंड या सेठ स्वामी द्वारा अपना भूखंड या सेट किसी अन्य को किराए पर तो नहीं दिया गया। इन बिंदुओं पर आज की कमेटी द्वारा जांच की गई। जांच की सूचना विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से और पत्र जारी कर इकाई स्वामियों को भी दे दी गई थी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!