मिर्जापुर।
राजीव गांधी साउथ कैंपस, बी.एच.यू.) बरकछा के वाणिज्य विभाग में 26 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे से विकसित भारत @ 2047: प्रबंधकीय अवसर और चुनौतियां विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया रहा है।
जिसमें मुख्य अतिथि अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ के पूर्व कुलपति प्रो. डी. एस. चौहान, विशिष्ट अतिथि प्रो. वी.के.मिश्रा (प्रभारी आचार्य, राजीव गांधी साउथ कैंपस, बी.एच.यू.), प्रो. एच.के. सिंह (हेड एंड डीन, वाणिज्य संकाय, बी.एच.यू.), प्रो. ए. आर. त्रिपाठी (पूर्व हेड एंड डीन, वाणिज्य संकाय, बी.एच.यू.) होंगे।
वहीं उपरोक्त कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में अमेरिका से प्रो. जस्टिन पॉल (पूर्व संकाय सदस्य, वाशिंगटन विश्वविद्यालय, यू.एस.ए.) और दक्षिण अफ्रीका से प्रो. रविंदर रेना प्रबंधन विज्ञान विभाग, डरबन प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, दक्षिण अफ्रीका गणराज्य) आभाषी प्लेटफार्म के माध्यम से शिरकत करेंगे।
संगोष्ठी की अध्यक्षता इंटर यूनिवर्सिटी काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन सेंटर के निदेशक प्रो. पी.एन. सिंह जी करेंगे।
राष्ट्रीय संगोष्ठी की आयोजन सचिव डॉ. विनीता सिंह ने बताया कि, उपरोक्त राष्ट्रीय संगोष्ठी में समानांतर रूप से 3 तकनीकी सत्रों का संचालन किया जाएगा, जिसमें बिहार, झारखंड, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित भारत के विभिन्न राज्यों के 300 से अधिक शोधार्थी व छात्र छात्राएं अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।