News

लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में मनाए जाने जिलाधिकारी ने बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

 

मीरजापुर 26 अक्टूबर 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 29 अक्टूबर 2024 को लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में मनाए जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को मनाई जाती है किन्तु इस बार 31 अक्टूबर 2024 दीपावली पर्व होेने के कारण शासन द्वारा 29 अक्टूबर 2024 को जयंती मनाने का निर्णय लिया गया हैं। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राइमरी विद्यालयों के छात्रो के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रो में प्रभात फेरी का आयोजन तथा माध्यमिक विद्यालयों के छात्रो के द्वारा रैली निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता दिवस पर विद्यालयों के छात्रो द्वारा स्लोगन का संकल्प लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट एवं समस्त कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्ष द्वारा लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र माल्यार्पण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस, पी0ए0सी0 व होमगार्ड के जवानो के द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा। जिला कारागार में राष्ट्रीय एकता पर केन्द्रित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, लालगंज आसाराम वर्मा, चुनार राजेश वर्मा, जिला कमांडेड होमगार्ड बी0के0 सिंह, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!