News

बाल शिविर संघ की संस्कारशाला, जहा मिर्जापुर के सैकडो बच्चे ले रहे राष्ट्रभक्ति और संस्कारों की सीख

मिर्जापुर।

नगर के नटवा स्थित शैमफोर्ड स्कूल मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान मे बाल शिविर का शुभारंभ शनिवार को सायं हुआ। संघ स्थान पर लगभग सवा सौ बच्चो ने शाखा लगाया और खेल योग व्यायाम आदि कर संघ प्रार्थना कर शाखा विकिर कराया। तत्पश्चात उद्घाटन सत्र मे विभाग प्रचारक प्रतोष कुमार जी का बच्चो को पाथेय प्राप्त हुआ।

विभाग प्रचारक ने कहाकि आप सभी छोटे छोटे बालक ही संघ की नीव और भविष्य है। आज यहा आप सब मिर्जापुर के भविष्य बैठे है। आप बाल स्वयंसेवक ही है, जो संस्कार संस्कृति सभ्यता सब शाखा मे सीखते है। शिविर के द्वारा और शाखा मे खेल खेल मे आनंदमय संस्कार को प्राप्त करते है। बिना मोबाइल के रहकर भी आनंद की अनुभूति करते है। एक दूसरे को पहचानते नही, लेकिन अनेकता मे एकता सीखते है। बंधुत्व भाव जीवन मे लाते है। कौन किस जाति का है, कोई भी सबको नही जानता है। लेकिन सब एक साथ बैठकर भोजन करते है। इससे समरसता सहभोज का भाव जगाते है।

कहाकि हम सब भारत माता की संताने है। मा ने जन्म दिया है लेकिन जीवन के विकास का तत्व इस धरती मा से मिलता है, जो हमे अंतिम सास तक देती रहेगी। इसलिए आप सब देश प्रेम राष्ट्र प्रेम का भाव रखे।
कहाकि संघ के कार्यक्रमो से व्यक्ति के जीवन मे परिवर्तन आता है। गुरू गोविन्द सिंह के चारो बच्चो की कहानी बताई और उससे प्रेरणा लेने की सीख दी। हिम्मत, जज्बात, जुझारूपन और निष्ठा देश के प्रति होना चाहिए। यह सब गुण उन बच्चो के अंदर था, इसलिए वो बलिदान हो गये, लेकिन पिता को धर्म नही बदलने दिया।

मा की बात मानकर ध्रुव की बढी भक्ति, अभिमन्यू की शक्ति, कर्ण की वीरता, मा के कहने पर मार्कण्डेय ऋषि ने सबको प्रणाम करना शुरू किया और सबको प्रणाम करते करते सप्तर्षि ने प्रणाम करते ही कहाकि चिरंजीवी भव लेकिन उसकी आयु नही थी। फिर भी शिव जी के आशीर्वाद से वह अमर हो गये। मा की बात मानकर बच्चा सब कुछ प्राप्त कर सकता है। इसलिए बडो की बात सब बच्चो को माननी चाहिए।

कहाकि बाल शीत शिविर बच्चो के लिए संस्कारशाला और गुणो के विकास का कारखाना है, जहा देश प्रेम धरती प्रेम बालक सीखता है।
इस दौरान विभाग प्रचारक ने संघ से परिचित कराया और संघ के बारे मे पूछाकि के घर से कौन शाखा जाता है। बच्चो ने बताया कि देश की सेवा के लिए जागरूक किया जाता है। बच्चो से संघ स्थान के अनुभूतियो के बारे मे भी पूछा।

इस अवसर पर प्रान्त सामाजिक सद्भाव प्रमुख शिवमूर्ति, विभाग कार्यवाह सच्चिदानंद, नगर प्रचारक राजेंद्र प्रथम, विभाग शारीरिक प्रमुख सुनील तिवारी, विभाग प्रचार प्रमुख सुनील, विभाग धर्म जागरण प्रमुख वीरेंद्र, जिला बौद्धिक प्रमुख गुंजन, हर्ष प्रभात, नगर विद्यार्थी कार्यवाह हर्ष, प्रदीप जी, अखिलेश, विमलेश, बालाजी, गोवर्धन यादव टीटू, संतोष, अनमोल, विनोद, बिन्दू आदि रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!