धर्म संस्कृति

चैत्र नवरात्र मेला: विन्ध्याचल के मुख्य मार्ग व गलियों से हटेगा अतिक्रमण

0 जिलाधिकारी ने मेला की तैयारी का भ्रमण कर लिया जायजा

0 पूरे मेला में ग्रामीण क्षेत्र के सफाई कर्मियों ने संभाली कमान
Vindhy News Bureau, Mirzapur.

जिलाधिकारी अनुराग पटेल आज विन्ध्याचल में भ्रमण कर आगामी चैत्र नवरात्र मेला के तैयारियों के लिये विभिन्न विभागों के द्वारा कराये जा रहे कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान पटेंगरा नाला के से जायसवाल धर्मशाला मार्ग होते हुये पुरानी वीआईपी मार्ग तक भारी संख्या में गन्दगी को देख जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल सफाई कर्मचारियों को लगर पूर मार्ग के दोनो तरफ सफाई करायी जाये उन्होंने कहा कि सडक के आस-पास यदि कहीं गन्दगी दिखी तो कडी कार्यवाही की जायेगी। सडकों पर पानी इकट्ठा देख जिलाधिकारी ेने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि कहीं भी सडकों पानी दिख हठावायें तथा अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग वहां के गड्ढे को तत्कल ठीक करें ताकि पानी रूकने न पायें। जिलाधिकारी ने उक्त मार्ग पर पर हुये अतिक्रमण को हटाने का निर्देश नगर मजिस्ट््रेट तथा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को दिया। कहा कि अभिलेख में दर्ज सडक के अनुसार नाप कराकर अतिक्रमण को हटाया जाये। उन्होंने कहा कि कल ही लाउडस्पीकर से पूरे विन्ध्याचल में एनाउंसमेंट कराया जाय कि यदि किसी के द्वारा अतिक्रमण किया गया है तो स्वयं हटा लें अन्यथा जिला प्रशासन के द्वारा हटाये जाने पर जुर्माना भी लगाया जायेगा। जिलाधिकारी पुरानी वीआईपी0 मार्ग व नर्द वीआईपी मार्ग को भी अभिलेखों कं अनुसार सडक को खाली कराने का निर्देश दिया। मॉं विन्ध्यवासिनी देवी के मंदिर के चारा तरफ गलियों को चौडीकरण करने के लिये नगर मजिस्ट््रेट को निर्देशित किया कि नक्शा के अनुसान गलियों को चौडा किया जाये जिनके द्वारा भी अतिक्रमण किया गया है हटाने के लिय सूचना दी जाये यदि न हटाये तो अतिक्रमण को खाली कराया जाये, ताकि यात्रियों को आने-जापने में परेशानी का सामना न करना पडे। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों के साथ मंदिर के उपर भी भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद जिलाधिकारी रोडवेजन परिसर जाकर सफाई आदि की व्यवस्था का जाययजा लिया तथा रोडवेज बाउड््रीवाल के पास से भी अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया कहा कि ताकि बसों के आने जाने से जाम की स्थिति न होने पाये।

लगाये गये 825 सफाईकर्मी: गन्दगी दिखने पर होगी कार्यवाही

नगर पालिका के द्वारा नवरात्र मेला कराने से मना करने पर जिलाधिकारी द्वारा पूरे मेला क्षेत्र में सफाई, पेयजल, व मेला से सम्बंधित सभी व्यवस्थायें कराने के लिये विभागीय अधिकारियों को लगा दिया गया है, जिलाधिकारी ने बताया कि मेला में दूर दराज से आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार परेशानी का सामना न करना पडें इसके लिय जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थायें करायी जा रही है। सफाई व्यवस्था के लिये मेला क्षेत्रा में अभी 825 सफाई कर्मियों को लगाया गया है तथा पूरे क्षेत्र को सफाई व्यवस्था के लिये छः जोन में विभक्त किया गया है जिसमें प्रत्येक जोन में एक ग्राम पंचायत राज अधिकारी सफाई व्यवस्था पर निगरानी रख रहे हैं। इसी प्रकार मंदिर परिसर को 4 जोन में बांट कर सफाई व्यवस्था करायी जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि कहीं भी गन्दगी दिखने पर सम्बंधित क्षेत्र में सफाई जोनल अधिकारी को जिम्मेदार मानते हुये कडी कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान नगर मजिस्ट््रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी, कोआडिनेटर स्वच्छता विनोद कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थ्ति रहे।

 

 

 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!