विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी को दिये आवश्यक निर्देश
आज दिनांक-27-03-2019 को अमित कुमार पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना कोतवाली कटरा व चौकी लालडिग्गी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर व चौकी परिसर, कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा साफ-सफाई हेतु संबंधित प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिये गये। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय में रखे अभिलेखों को भी चेक किया गया तथा थाने के शस्त्रागार, मालखाना, बैरिक, हवालात आदि का भी निरीक्षण किया गया। एसपी द्वारा थाना कार्यालय के अभिलेखों का निरीक्षण करते हुये अभिलेखों को निरन्तर अद्यावधिक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। तथा विभिन्न बिन्दुओं पर निर्देशित भी किया गया।