News

पहचान वाला बनकर आए चोर ने महिला को घायल कर किया चोरी; मारपीट कर घायल करने के बाद आंख, कान, नाक में नमक डालकर भाग गया हमलावर शातिर

0 अस्पताल में इलाज में दौरान हुई मौत
0 घटना स्थल पर पहूंचे एसपी, फील्ड युनिट व डॉग स्क्वाड संग किया मुआयना
0 मृतका के पति अध्यापक तेजबली ने थाने में दी लिखित तहरीर
विकास अग्रहरि, अहरौरा, (मिर्जापुर)।

अहरौरा थाना अंर्तगत इमलियाचट्टी चौकी क्षेत्र के सेमरा गांव निवासिनी गीता देवी पत्नी तेजबली सिंह (52) वर्ष के घर पर एक व्यक्त आया, जो बताया कि इनका लड़का जो जनपद लखनऊ में रहता है, उसने इनको भेजा है। इनकी लड़की जो एएनएम का कोर्स कर रही है, उसी का कागजात लेने आया है। इसके बाद वो इनसे परिवारीजनों का हाल-चाल व कुशलता पूछा तथा पानी पीने के लिए मांगा। इसके बाद उसने अचानक से महिला के ऊपर हमला कर दिया, जिससे महिला बेहोश हो गयी। हमलावर जालसाज बाहर से दरवाजा का कुंडी बंदकर चला गया।

          (मृतक महिला गीता का फाईल फोटो)

बताया जाता है कि जब महिला होश में आयी, तो शोर मचाया। आस पास के लोग पहुंचे और दरवाजा खोलकर महिला को बगल के प्राइवेट अस्पताल कैलहट मे प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया। महिला की तबीयत पूरी तहर से ठीक हो गयी।

स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी, तो पुलिस अस्पताल में पहूंची और गीता देवी से बात-चीत कर घटना की विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद शाम 5-6 बजे के आस-पास अचानक से वही अस्पताल में महिला की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई।
इस संदर्भ में जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन व एडिशनल एसपी ओपी सिंह, सीओ मुनेंद्र पाल सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह, इमलिया चट्टी चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह, एसएसआई राकेश सिंह, एसआई संजय सिंह तथा फील्ड युनिट व डॉग स्क्वाड के साथ घटना स्थल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का घण्टो गहनता से मुआयना किया।


         (घटनास्थल का मुआयना करते एसपी अभिनंदन)

एसपो अभिनंदन ने घटना स्थल के निरीक्षण उपरान्त बताया कि
प्राथमिक जांच में जो व्यक्ति महिला पर हमला किया था तथा इनका मोबाइल तथा ऑर्नामेंट्स लेकर चला गया है, लेकिन घटनास्थल के निरीक्षण के बाद महिला का मोबाइल घटनास्थल से ही बरामद हो गयी जो कि स्वीचऑफ की स्थिति मे था। ज्यादातर जो चीजे बतायी गयी थी कि वो व्यक्ति ले गया है वो चीजे वही मौके से बरामद हो गयी है। मृतका के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण पता चल सकेगा।

उधर स्थानीय थाने में लिखित तहरीर देकर पति तेजबलि सिंह पुत्र स्वर्गिय विभूति सिंह ने बताया है कि 8 नवंबर दिन शुक्रवार की सुबह प्रातः 8 बजकर 50 मिनट पर अपने घर से प्राथमिक विद्यालय घासीपुर (बासाड़ी) चला गया। तभी 11 बजकर 30 मिनट पर बड़े बेटे धीरज का फोन आया कि माँ को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मारपीट करके घायल कर दिया है। घर मे रखे आलमारी को तोड़कर उसमें रखे जेवरात आदि चोरी करके ले गया।

सूचना मिलते ही अध्यापक घर पहूंचकर देखा तो पत्नी घायल अवस्था में पड़ी थी, गांव वालो की मदद से इलाज हेतु नवजीवन हॉस्पिटल कैलहट चुनार में भर्ती कराया गया। जब पत्नी इलाज से ठीक हुई, तो मुझसे और बेटी नीलू से घटना के संबंध में बताया कि लगभग सुबह 10 बजे मैं ब्रश कर रही थी तभी एक लड़का बाइक से घर पर आया और घर के सामने बाइक खड़ा कर के बोला कि मैं प्रियांशू सिंह पुत्र रघुराई सिंह ग्राम रानीपुर चुनार मिर्जापुर का निवासी हूं। आपके बेटे धीरज ने मुझे नीलू का डॉक्यूमेंट लेने के लिए भेजा है। तभी गीता ने कहा कि बैठो मैं पानी लेकर आती हु। पानी लेने के लिए अंदर चली गई, पीछे-पीछे से वह लड़का अंदर आ गया और मारपीट करके बेहोश कर दिया।

थोड़ी देर में होश आने पर वह चिल्लाई, तो आवाज सुनकर आस पास के लोग पहुंचे और देखा कि मुख्य दरवाजे पर बाहर से ताला लगा है, गांव वालों ने ताला तोड़कर अंदर जाकर देखा तो हालत खराब थी तभी पड़ोसियों ने धीरज को फोन करके जानकारी दी। बताया कि आलमारी में मेरी पत्नी तथा बहु के जेवरात रखे थे वह गायब है।

         (एसपी अभिनंदन को जानकारी देता शिक्षक)

मृतका का पति घासीपुर बासाड़ी में स्थित प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक हैं। बड़ा बेटा धीरज सिंह लखनऊ में प्राइवेट कम्पनी में सुपरवाइजर और दूसरी बिटिया नीलू एएनएम का कोर्स कर रही है। तीसरी बिटिया पूजा की शादी हो गई है। एक बहु और छोटी पोती है।
चिकित्सक ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार सम्भवत: कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से उनकी मृत्यु हो गयी।

इस संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि महिला गीता देवी के घर पर जो अज्ञात व्यक्ति आया हुआ था वो चोरी के नियत से आया हुआ था और बहाने से घर के लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर मौका देखकर मारपीट कर दिया और घायल करने के बाद गीता के आंख, कान, नाक में नमक डालकर घर का मुख्य दरवाजा बंद करके सभी सामान चोरी करके भाग गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!