News

उपचुनाव में वोटिंग का बहिष्कार कर रही हनुमान पड़रा की जनता को केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने मनाया; एनडीए प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य को जिताने की की अपील

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

शनिवार, 9 नवंबर 2024 को अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण तथा रसायन उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल का जनपद में आगमन हुआ। उन्होंने हनुमान पड़रा, बीरमौवा, नकहरा, एसडी पब्लिक स्कूल नकहरा, सिरसी बघेल, छीतपुर लौरिया, अमोई, राजापुर विधानसभा सिटी के अंतर्गत क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों से शिष्टाचार मुलाकात किया।

इस दौरान एनडीए की प्रत्याशी के जीत के लिए विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क भी किया। इस दौरान उन्हें ज्ञात हुआ कि हनुमान पड़रा की जनता उप चुनाव में वोटिंग का बहिष्कार कर रही है तो तुरन्त वहां पहुंची, जहां लोगों ने बताया कि हनुमान पड़रा को आबादी की जगह औद्योगिक क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। जिससे स्थानीय लोग बहुत द्रवित है।

तब केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इस समस्या का निस्तारण वोट का बहिष्कार नहीं बल्कि अधिक से अधिक संख्या में वोट करना है। जिससे स्वतः यह साबित हो जाएगा कि हनुमान पड़रा औद्योगिक क्षेत्र नहीं बल्कि आबादी वाला क्षेत्र है। इस दौरान उन्होंने एनडीए प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य को भारी बहुमत से जिताने के लिए लोगों से अपील किया और कहा कि आपकी जो भी समस्या है उसका निस्तारण अवश्य किया जाएगा।

साथ मे जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, भाजपा जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, आयोजक गण मंडल मंत्री भाजपा संजय मौर्य, विधानसभा अध्यक्ष अपना दल यश राजेश मौर्य, जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा भाजपा विद्या शंकर मौर्य, दुर्गेश पटेल, रामवृक्ष बिंद, उदय पटेल, श्रीमती नमिता केसरवानी, श्रीमती राधिका बेलदार, कुमारी नीलम सिंह, विकास मौर्य, उमाशंकर सोनी, प्रशांत शुक्ला, विशंभर पांडे, राहुल ओझा, सोनू गुप्ता आदि अनेक पदाधिकारी मौजूद रहें। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!