News

सेंट मेरीज स्कूल में भव्य प्रदर्शनी का आयोजन; मुख्य अतिथि डीएम प्रियंका निरंजन ने किया प्रदर्शनी का भ्रमण, बच्चो से उनके बनाए गये प्रोजेक्ट के बारे मे ली जानकारी, कहा- हाऊ नाईस

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

शनिवार, 09 नवंबर 2024 को सेंट मेरीज स्कूल में एक ज्ञान वर्धक एवं प्राचीन परम्पराओं को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय परिवार की ओर से एक विशाल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ‘फादर जेकब बोना डिसूजा’ के निर्देशन पर प्रत्येक विषयो हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, भूगोल, अर्थ शास्त्र आदि विषयों के अध्यापकों द्वारा अपने-अपने विषय से संबंधित अनेक प्रकार की कलाओं का मॉडल, चार्ट, व अन्य उपकरणों के द्वारा बहुत ही सुन्दर प्रस्तुती की गयी।

प्रदर्शनी की मुख्य अतिथि मिर्जापुर की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन रही। उन्होने भ्रमण कर प्रत्येक विषय की प्रदर्शनी को बड़े ही ध्यान से देखा और उनसे अनेक प्रकार के प्रश्नों की जानकारी बच्चो हे लेते हुए अत्यन्त प्रसन्नचित्त और मंत्र मुग्ध दिखाई दी।

मुख्य अतिथि ने विद्यालय की इस प्रेरणास्पद प्रदर्शनी के माध्यम से दी गयी जानकारियों के लिए विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों एवं विशेषकर प्रधानाचार्य के इस सराहनीय कदम की बहुत प्रशंसा की। मुख्य अतिथि डीएम प्रियंका निरंजन ने अपने अभिभाषण में बच्चों के कार्य कौशल की तारीफ करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विद्यालय को धन्यवाद दिया।

विशिष्ट अथिति फादर रेजिनाल्ड डिसोजा बच्चों की इस अनोखी प्रदर्शनी को देखकर भाव विभोर होते हुए कार्यकम में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी।

उन्होने छात्रों को आनेवाले समय का भविष्य बताकर देश हित के लिए उपयोगी बताया और विद्यालय एंव बच्चों की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर जेकब बाना डिसूजा ने सभी सदस्यो को हृदय से धन्यवाद दिया और उन्होने विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की काँमना की।

कार्यकम में सिस्टर तेरेस, साजु सर, सुनिता मैम सहित बच्चों और सभी पदाधिकारियों के साथ उज्जवल टोमी सर, गुंजन मैम, अनिल सर, सत्यम सर आदि उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!