News

मुख्यमंत्री के मिर्जापुर आगमन के दृष्टिगत डीएम एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे कार्मिको की ब्रीफिंग कर दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

0 मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल, पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा हेलीपैड,कार्यक्रम व पार्किंग स्थल कर भ्रमण/निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारीगण को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश

विमलेश अग्रहरि, मिर्ज़ापुर।

09.11.2024 को मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के प्रस्तावित जनपद आगमन/कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी मीरजापुर “प्रियंका निरंजन” व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा-व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण सहित पीएसी बल के अधि./कर्मचारीगण की ब्रीफिंग की गयी ।

ब्रीफिंग के दौरान जनपद एवं बाह्य जनपदों से ड्यूटी हेतु आये पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारीगण को उच्चतम सुरक्षा श्रेणी को देखते हुए लगी समस्त ड्यूटियों एवं रूट व्यवस्था के बारे में बिन्दुवार बताकर, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बनाए गए विभिन्न प्वाइंटो पर नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण को पूर्ण सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ अपनी-अपनी ड्यूटी संपादित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

उक्त ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ऑपरेशन, अपर जिलाधिकारी सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण तथा जनपद एवं बाह्य जनपदों से आये हुए अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।

मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल “डा0मुथुकुमार स्वामी बी”, पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर “आर.पी. सिंह, जिलाधिकारी मीरजापुर “प्रियंका निरंजन” व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत मा0मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के प्रस्तावित जनपद आगमन/कार्यक्रम के दृष्टिगत बनाये गए हेलीपैड, मंच, कार्यक्रम व पार्किंग स्थल का भ्रमण/निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!