News

सपा माफियाओं गुण्डों बलात्कारियों व भू माफियाओं का चलाता है आर्गनाइजेशन, सीईओ अखिलेश यादव और संरक्षक शिवपाल यादव: सीएम योगी

0 एक रहोगे सेफ रहोगे: योगी आदित्यनाथ
0 मिर्जापुर मे जनसभा मे सीएम बोले- ‘देख सपाई, बिटिया घबराई’
 मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना उद्बोधन मां अष्टभुजा, मां विंध्यवासिनी तथा मां गंगा को प्रणाम करके शुरु किया। मानस मर्मज्ञ पंण्डित रामकिंकर उपाध्याय तथा स्वामी अड़गड़ानंद को याद करते हुए कहाकि कछवा कि धरती स्वयं में इतनी पवित्र है कि यहां युग तुलसी पंण्डित रामकिंकर की जन्मस्थली और स्वामी अड़गड़ानंद महाराज की साधना स्थली है।
योगी ने भाषण शुरू करने से पहले पंण्डित रामकिंकर जन्म शताब्दी और देवोत्थान एकादशी तथा कार्तिक पुर्णिमा (देव दीपावली) की लोगों को अग्रिम बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र के लोगों तथा मझवां विधान सभा के मतदाताओं की तारीफ करते हुए कहाकि यहां के मतदाता जागरुक हैं और अच्छे लोगों को चुनते हैं। 2014 से लगातार भाजपा के गठबंधन अपना प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल को सांसद बनाया और 2017 में भाजपा की प्रत्याशी सुचिश्मिता मौर्या को विधायक तथा 2022 में भाजपा के साथ गठबंधन मे निषाद पार्टी से लड़ रहे विनोद बिंद को बिधायक चुना और अब 2024 के इस उपचुनाव में फिर से आपकी चहेती प्रत्याशी सुचिश्मिता मौर्या चुनाव मैदान में हैं और आप सभी मझवां विधान सभा के मतदाताओं से अपील है कि अधिक से अधिक मतों से भाजपा के प्रत्याशी को जीताकर विधानसभा भेजें, जिससे मिर्जापुर के साथ साथ मझवां विधानसभा का भी बिकास सुचारू रुप से चलता रहे।
आए हुए जनसमुदाय से सीएम ने कमल के फूल का बटन दबाने के लिए हाथ उठवाकर वादा भी करवाया और कहा कि सन् 2017 से 2022 तक के कार्यकाल में अनुप्रिया पटेल और सुचिश्मिता मौर्या की जोड़ी ने बिकास का जो काम किया, उसको याद कर एक फिर भाजपा को जिताइए।
बिपक्ष पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहाकि आप लोगों ने दस वर्षो का विकास एनडीए गठबंधन का देखा। हमने चतुर्दिक बिकास की गंगा बहाई, वहीं इण्डी गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में आपको झूठ परोसकर भ्रम की स्थिति पैदा की। एक नेता ने तो खटाखट खटाखट एक लाख रुपए युवाओं के खाते में डालने का वादा किया था, क्या हुआ पैसा मिला।
मतदाताओं के सामने झूठ परोसते हुए कहा कि भाजपा यदि तीसरी बार सरकार में आई तो संविधान खत्म कर देगी, आरक्षण समाप्त कर देगी क्या ऐसा हुआ? तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बने। बाबा साहब द्वारा बनाया गया संविधान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ, बल्की वही नेता अमेरिका में जाकर दुमुही बातें आरक्षण समाप्त करने की बात करते मिले।
दूसरी तरफ इण्डी गठबंधन का एक घटक सपा है जो माफियाओं, गुण्डों, बलात्कारियों, तथा भू माफियाओं का आर्गनाइजेशन चलाता है, जिसके सीईओ अखिलेश यादव हैं और संरक्षक शिवपाल यादव हैं। मुख्यमंत्री ने स्लोगन देते हुए कहा- ‘देख सपाई बिटिया घबराई’ अयोध्या में बलात्कार सपा का कार्यकर्ता करता है। कन्नौज में सपा के लोग बलात्कार करते है। योगी ने जन समुदाय से पूछा कि क्या बलात्कारियों के साथ यदि सरकार सख्ती करती है, तो गलत क्या है। भाजपा की सरकार जब तक रहेगी अपराधियों का स्थान जेल में ही होगा।
मुख्यमंत्री ने फिर से विकास कार्यों का लेखाजोखा प्रस्तुत करते हुए कहाकि हमारी डबल इंजन की सरकार ने 70 वर्ष के आयु या उससे अधिक आयु वाले लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवा रही है, जिससे बुजुर्गों का 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में किया जा सके। उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ शौचालय बनवाए गए। 10 करोड़ लोगों को उज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर दिया गया। मिर्जापुर में विन्ध्य विश्व विद्यालय की आधारशिला रखी जा चुकी है। एक करोड़ परिवारों को एनडीए की सरकार ने 12000₹ वार्षिक पेंशन की धनराशि दी, किसानों को 6000₹ वार्षिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दिया जा रहा है, एनडीए का बिकास माडल भारत तथा उत्तर प्रदेश को निरंतर आगे ले जा रहा है।
पंण्डित रामकिंकर का जिक्र कर के ब्राह्मण मतदाताओं को साधने की कोशिश की, तो वहीं भाजपा बिधायक कृष्णानंद राय की हत्या का जिक्र करके भूमिहार मतदाताओं को भी आकर्षित करने से सीएम योगी नहीं चुके।
अंत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्या के पक्ष में कमल के फूल वाले बटन को दबाकर भारी भारी से मतों से जिताने का अपील करते हुए कहा कि बटिए मत एक रहिए। एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।
इस अवसर पर मंच पर भारत सरकार की मंत्री तथा जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल, भारतीय जनता पार्टी की मझवा प्रत्याशी सुचिश्मिता मौर्या, पुर्व मंत्री सरजीत सिंह डंग, एमएलसी श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, नगर बिधायक रत्नाकर मिश्र, भदोही के सांसद डाक्टर बिनोद बिंद, राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रविन्द्र जयसवाल पुर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह गर्ग, कोआपरेटिव बैंक मिर्जापुर-सोनभद्र के चेयरमैन डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, इंजीनियर विवेक बरनवाल, पिछडा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामकुमार विश्वकर्मा, नितिन विश्वकर्मा, रामकेश निषाद, आगरा के सांसद एसपी बघेल आदि रहे। संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने किया।

 

निर्धारित प्रोटोकाल से पंद्रह मिनट पहले मंच पर पहुचे सीएम
पूर्व निर्धारित प्रोटोकॉल से लगभग 15 मिनट पहले हेलीकॉप्टर से कछवा स्थित श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज के बगल बने हेलीपैड पर पहुचे। उनके आने का समय 1.45 बजे था, लेकिन वे 1.32 मिनट पर मंचासीन हो चुके थे। कुल 53 मिनट मंच पर रहे 25 मिनट का चुनावी भाषण दिए।

भाजयुमो जिला मंत्री एवं उनकी टीम ने भाजपा का पट्टा टोपी पहनाकर किया कार्यकर्ताओ संग आमजन का स्वागत
मझवा विधानसभा में गांधी विद्यालय के मैदान में यूपी के मुख्यमंत्री के रूप मे 25 करोड़ आबादी वाले प्रदेश का नेतृत्व करने वाले हिंदू हृदय सम्राट योगी आदित्यनाथ के जनसभा में व्यवस्था टोली के सदस्यों को भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री ई० विवेक बरनवाल ने सम्मान पूर्वक भारतीय जनता पार्टी का पट्टा और टोपी पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ सैकडो कार्यकर्ताओ ने चुनावी जनसभा मे पहुचे कार्यकर्ता एवं आम जनता को पट्टा व टोपी पहनाकर स्वागत किया, जिससे लोग अभिभूत नजर आये।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!