0 विद्यार्थियो ने गंगा अवतरण, गुरु शिष्य परंपरा को दर्शाते हुए एकलव्य का नृत्य, झांसी की रानी, एवं छोटे बच्चों का मनमोहक रेट्रो टू मेट्रो सहित एक से बढकर एक कार्यक्रम किये प्रस्तुत
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
रविवार, 10 नवम्बर को देर शाम सनबीम स्कूल हुरूआ आमघाट मीरजापुर के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय का दसवा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर छात्र-छात्राओं के अभिनय, नृत्य एवं गायन ने दर्शको एवं अभिभावको का मन मोह लिया। इस वर्ष के वार्षिकोत्सव की अवधारणा “ग्लोरियस जर्नी ऑफ विकसित भारत” रखी गयी थी।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारत सरकार की केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल रही। मुख्य अतिथि अनुप्रिया पटेल के साथ ही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डी० एच० के० एडुसर्व समूह के मुख्य कार्यकारी निदेशक हर्ष मधोक, विद्यालय के निदेशक सी०ए० सुरेश आहुजा, अमन आहुजा एवं श्रीमती श्वेता आहुजा ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वार्षिकोत्सव में कुल 14 विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिनमें स्कूल के विद्यार्थियो ने गंगा अवतरण, गुरु शिष्य परंपरा को दर्शाते हुए एकलव्य का नृत्य, झांसी की रानी, एवं छोटे बच्चों का मनमोहक रेट्रो टू मेट्रो सहित एक से बढकर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इन प्रस्तुतियों ने भारत के समृद्ध इतिहास की एक जीवंत झलक पेश की, जिसे देखकर अभिभावक मंत्रमुग्ध और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत होकर उठे।
इस अवसर पर अभिभावकों ने बताया कि इस कार्यक्रम ने उन्हें भारत के इतिहास को एक चलचित्र की तरह देखने का अनुभव प्रदान किया। छात्रों और अध्यापकों के बीच बेहतरीन तालमेल से कार्यक्रम बिना किसी रुकावट के सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन आयुषी पटेल, अमृता श्रीवास्तव, शाश्वत दूबे, स्तुति मिश्रा, मानवी राजपूत और पारूल स्नेह द्वारा किया गया। अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कंचन श्रीवास्तव ने इस सफल आयोजन के लिए सभीं को धन्यवाद दिया एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं बच्चों के साथ भारी संख्या मे अभिभावकगण उपस्थित रहें।