News

भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्या ने मझवा क्षेत्र मे किया जनसंपर्क; केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एनडीए प्रत्याशी के लिए मांगा वोट

मिर्जापुर।
एनडीए भाजपा गठबंधन की प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य ने सोमवार, 11 नवंबर को भाजपा मंडल सीटी दक्षिणी मंडल के ग्राम धनी पट्टी, पिपराडाह, मवैया, केवट पुरवा, खजूरी, महेवा, दुबे पुर, दुल्लहपुर, देवापुर, लहौली मिश्र, आधौली मे पहुचकर घर घर सम्पर्क कर जनसमर्थन एवं भारी मतों से जिताने का आशीर्वाद माँगा।
प्रत्याशी सुचिश्मिता मौर्य ने जनसम्पर्क के दौरान आमजनता से कहा कि मझंवा के विकास के लिए 20 नवम्बर को कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाएं और मोदी योगी सरकार को मजबूत करें।
जनसम्पर्क के दौरान मुख्य रूप से मझंवा उपचुनाव के मीडिया प्रभारी शक्ति केन्द्र प्रवासी नितिन विश्वकर्मा, मंडल उपाध्यक्ष, प्रधान जवाहरलाल मौर्य शक्ति केन्द्र संयोजक धर्मेन्द्र सिंह,
दुर्गश मिश्रा, लवकुश, नागेश्वर मिश्रा, महेश बिद, अभिषेक शर्मा पूर्व प्रधान, अर्जुन यादव, विकाश सोनकर, शिवम पाण्डेय, राम जी चौहान, विष्णु पाल, रितीक गुप्ता, देवेन्द्र मिश्रा, सत्यवान यादव, सुनील पाल, महेश बिद, फूलचंद भारतीय, अर्जुन यादव प्रमुख लोग उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी मझंवा विधानसभा मीडिया प्रभारी नितिन विश्वकर्मा ने दी है।

 

अनुप्रिया पटेल ने एनडीए प्रत्याशी के लिए मांगा वोट
मिर्जापुर।
सोमवार को मझवा विधानसभा उपचुनाव में एनडीए भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्या के समर्थन मे पहाड़ी मंडल के लोकापुर सेक्टर में केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का कार्यक्रम हुआ। बसारी व तिगोड़ा में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुचिस्मिता मौर्य के पक्ष में वोट देने के लिए जन चौपाल लगाकर जनसम्पर्क कर सुचिस्मिता मौर्य को भारी मतों से जिताने का आग्रह किया।
जिला महामंत्री हरिशंकर पटेल, मंडल प्रभारी राम कुमार विश्वकर्मा, अपना दल एस के जिला अध्यक्ष राम लोटन बिद, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सोनकर, उदय पटेल, राजेश मौर्य, राजु बिद, अनिल सिंह, मेघनाथ पटेल आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी मझंवा विधानसभा मीडिया प्रभारी नितिन विश्वकर्मा ने दी है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!