News

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महिला सशक्तिकरण विषय पर गीत प्रतियोगिता का आयोजन

चुनार (मिर्जापुर)।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति फ़ेज 5 एवं भातखण्डे के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को महिला सशक्तिकरण विषय पर गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ राजेश कुमार दूबे ने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी पर प्रकाश डाला। निर्णायक मंडल में डॉ सूबेदार, डॉ भाष्कर प्रसाद द्विवेदी, डॉ मंजुला शुक्ला, डॉ राजेश कुमार रहे। प्रथम स्थान पर शालू पटेल एम.ए. हिन्दी तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान साहिबा बानो बी.ए. पंचम सेमेस्टर व तृतीय स्थान अखिलेश यादव बीए पंचम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ शेफालिका राय संयोजक मिशन शक्ति एवं धन्यवाद ज्ञापित डॉ कुसुम लता संयोजक भातखण्डें ने किया। इस अवसर पर डॉ चन्दन साहू, डॉ शिखा तिवारी, डॉ रीता मिश्रा, धर्मचन्द्र, रितेश केसरी सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!