मिर्जापुर।
गुडवीव सपोर्टेड बाल मित्र समुदाय कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित बाल मित्र समुदाय कार्यक्रम के अंतर्गत भदोही में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जिन्हे बच्चे चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे, की जयंती के अवसर पर 14 नवंबर से 20 नवंबर तक बाल दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है।
बाल दिवस के अवसर बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से कुकरौठी, रैमलपुर, जाहिदपुर और महबूबपुर के MLC (मोटिवेशन एंड लर्निंग कैंप) में पढ़ रहे कुल बच्चों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 237 बच्चे शामिल हुए। प्रतियोगिता के बाद चारों समुदाय से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
बाल दिवस सप्ताह के क्रम में कुकरौठी और रैमलपुर में अभिभावक बैठक का आयोजन कर बाल अधिकार पर जागरूक किया गया। बैठक का संचालन करते हुए कार्यक्रम के क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि बचपन किसी भी मनुष्य के जीवन का सबसे खुशनुमा पल होता है, लेकिन आज बच्चों का बचपन कई चुनौतियों जैसे सोशल मीडिया, स्मार्ट फोन, वीडियो गेम आदि के चक्कर में फंस गया है। हमें बच्चों को उससे बचाने की आवश्यकता है!
बाल दिवस के मौके पर हमें ऐसे समाज के निर्माण का संकल्प लेना होगा, जिसमें कोई बच्चा बाल श्रम न करें, समाज बाल श्रम, बाल विवाह जैसे अपराधों से मुक्त हो और बच्चे आजादी के साथ अपना बचपन जी सकें। गुडवीव टीम लगातार कालीन क्षेत्र को बाल श्रम मुक्त बनाने और 6- 14 वर्ष के बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन और नियमितता के लिए कार्यरत हैं।
उक्त कार्यक्रम कार्यक्रम मैनेजर रामस्वरुप गुर्जर के दिशानिर्देश में आयोजित किया गया, जो चंद्रभूषण सरोज, इंद्रेश कुमार, पूजा देवी, उषा यादव, निशा साहू, नीलम चौहान, हेमा पाल और समस्त ग्रामवासियों और बच्चों के सहयोग से संपन्न हुआ।