News

धूमधाम से माना डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल की संकटमोचन शाखा का वार्षिकोत्सव “अस्तित्व”; एसपी अभिनंदन एवं एडीएम शिव प्रताप शुक्ल ने सपत्नीक रहे अतिथि

मिर्जापुर।
विद्यालय का वार्षिक उत्सव विद्यालय की उन्नति और प्रगति का परिचायक है. विद्यार्थियों की प्रतिभा योग्यता और कुशलता के मूल्यांकन का दिन है। योग्य और प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत और सम्मानित करने का दिन है। इसलिए सभी शिक्षण संस्थाएं चाहे वे विद्यालय हो या महाविद्यालय अपना वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाते है।
मिर्जापुर डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल संकट मोचन शाखा का वार्षिक समारोह लोहिया तालाब शाखा के प्रांगण में मनाया गया।
विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ टी भाटिया अपराजिता सिंह डायरेक्टर मिस्टर अमरजीत सिंह डायरेक्टर मिस काशिका सिंह प्रेरणा तिवारी एकेडमिक हेड, मिट्ठू बनर्जी प्रिंसिपल और पूजा अग्रवाल वाइस प्रिंसिपल ने दीप प्रज्वलित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुपरीटेंडेंट आफ पुलिस अभिनंदन सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी एकता सिंह की उपस्थिति रही तथा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में एडीएम शिव प्रताप शुक्ला एवं उनकी पत्नी नेहा की उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त वार्षिक उत्सव में अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। जिनका कि सम्मान स्कूल की डायरेक्ट अपराजिता सिंह व अमरदीप सिंह द्वारा किया गया।जिसमें डॉक्टर कृष्णमूर्ति जो की रामकृष्ण सेवा आश्रम में कार्यरत हैं, अर्चना खंडेलवाल जो कि
यूसीमास एवं पाल्क संस्था से जुड़ी हुई है। नंदनी मिश्रा जो की प्रबोधिनी एन जीओ का सफलतापूर्वक संचालन कर रही है। डॉ भावना तिवारी जो कि नगर की जानी मानी गाइनेकोलॉजिस्ट है तथा पाल्क संस्था के फाउंडर अमित जायसवाल रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करने के पश्चात वेलकम सॉन्ग के द्वारा की गई। इंग्लिश और हिंदी ग्रुप सॉन्ग बच्चों के द्वारा प्रदर्शित किया गया। आर्केस्ट्रा के बच्चों ने भी अपना प्रदर्शन बखूबी निभाया। नर्सरी से एलजी तक के बच्चों द्वारा डांस, कथक डांस हर हर गंगे पंचतत्व योग, नेचर ब्यूटी हिंदी और इंग्लिश स्किट और शिव तांडव पर आधारित नृत्य ने सभी के मन को मोह लिया। विद्यालय की उप्रधानाचार्या श्रीमती पूजा अग्रवाल ने विद्यालय में उपस्थित सभी अभिभावक और अतिथिगण को धन्यवाद दिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!