0 नृत्य, गायन, अभिनय, मिमिक्री जैसे विभिन्न श्रेणियो में प्रतियोगिताएं आयोजित हुई
मिर्जापुर।
डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के अवसर पर देश के उज्ज्वल भविष्य और उन्नति के कर्णधार बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ ने माँ सरस्वती एवं पं जवाहर लाल नेहरू के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुआ किया। उन्होंने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं, उन्हें दृढ संकल्पित रहते हुए मुश्किलों से हार नहीं माननी चाहिए अपितु उनका डट के सामना करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। कार्यक्रम में बच्चों ने कई गेम्स खेलते हुए बाल दिवस मनाया। बच्चों के लिए नृत्य, गायन, अभिनय, मिमिक्री जैसे विभिन्न श्रेणी में प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर डायरेक्टर आयुष कुमार सर्राफ ने कहा कि आधुनिकता के दौड़ में भी बच्चे का सर्वांगीण विकास अभिभावकों की शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिये।प्रत्येक बच्चे को हंसता-खिलखिलाता बचपन मिले,शिक्षा का समान अवसर प्राप्त हों, यह हमारा दायित्व है। हम कम उम्र से ही बच्चों को ऐसे मूल्यों से सिंचित करें ताकि बड़े होकर वे देश व समाज की उन्नति में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें। डायरेक्टर प्रीती सर्राफ ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर करिश्मा केसरवानी, अमृता सिंह, पूजा श्रीवास्तव, सपना श्रीवास्तव, रवि यादव , महेंद्र गुप्ता, विकास, अनीता बिंद आदि लोग उपस्थित थे।