News

जिलाधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के दृष्टिगत कम्पोजीट प्राथमिक/जूनियर हाईस्कूल का किया निरीक्ष; एक अध्यापक का वेतन रोकने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

मिर्जापुर।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने शनिवार को सिटी विकास खण्ड के ग्राम हरिहरपुर बेदौली के कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय/जूनियर हाईस्कूल में पहंुचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुल 10 अध्यापक में से 05 अवकाश पर हैं जिसमें से एक अध्यापक का सी0एल0 स्वीकृत नही किया गया है।

इस सम्बन्ध में उन्हें अवगत भी कराया गया था, परन्तु अवगत कराने के पश्चात भी अनुपस्थित रही जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। बच्चों की कम उपस्थिति पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखा जाए।

निरीक्षण के दौरान एम0डी0एम0 के बारे में जानकारी ली गयी। स्कूल भवन के आस पास स्कूल की जमीन पर कतिपय ग्रामीणों द्वारा अवैध अतिक्रमण किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई तथा सम्बन्धित लेखपाल को उक्त जमीन की पैमाइश कर अतिक्रमण खाली कराने का निर्देश दिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!