Vindhy News Bureau, Mirzapur.
जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़, व आदर्श आचारसंहिता के पालन हेतु चलाये गये अभियान के दौरान,थाना अहरौरा,चील्ह पुलिस द्वारा 25 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार,थाना पड़री पुलिस द्वारा 03 किलो अवैध गाँजा व एक नाजायज चाकू के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार,थानाअहरौरा,को0शहर,को0कटरा,जिगना,चील्ह,पड़री पुलिस द्वारा 06 नफर वारन्टी गिरफ्तार,जनपद में कानून/ शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कुल 29 व्यक्तियों का शान्ति भंग में किया गया चालान। जिसका थानावार विवरण निम्नवत है-
*1* – *थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 तेज बहादुर राय थाना अहरौरा मीरजापुर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि ग्राम कुदारन के पास से *अभियुक्त मीरा पुत्र पुचई निवासी कुदारन थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार* किया गया। इस सम्बन्ध में थाना अहरौरा में मु0अ0सं0- 47/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*2-* *थाना चील्ह पुलिस द्वारा 05 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 राजेश कुमार सिंह थाना चील्ह मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि ग्राम श्रीपट्टी के पास से अभियुक्त रंजीत पुत्र बबलु निवासी श्री पट्टी थाना चील्ह मीरजापुर को 05 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना चील्ह में मु0अ0सं0-37/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*3*- *थाना पड़री पुलिस द्वारा 03 किलो अवैध गाँजा व एक नाजायज चाकू के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व0उ0नि0 सुर्यभान राम थाना पड़री मय हमराह का0 सीताराम , का0 प्रमोद यादव दिनाँक-28-03-2019 को समय 20.40 बजे गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर *अभियुक्त पप्पु रस्तोगी पुत्र शिवभोले रस्तोगी निवासी पुतरिया थाना पड़री मीरजापुर* को ग्राम पुतरिया से 03 किलो अवैध गांजा व एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना पड़री में मु0अ0स0-46/19 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट व 47/19 धारा 04/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*4* – *थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारन्टी गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 नरेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी अहरौरा नगर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान जरिये मुखबीर प्राप्त सूचना के आधार पर *वारण्टी कौशर अली उर्फ गुड्डू पुत्र उस्मान अली निवासी शिवरामपुर थाना चांदपुर जनपद भभुआ बिहार हालपता अमरतीपुर थाना सहाबगंज जनपद चन्दौली* को चकिया तिराहा से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
*5* – *थाना को0शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारन्टी गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रमेश राम चौकी प्रभारी फतहां थाना को0शहर जनपद मीरजापुर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान जरिये मुखबीर प्राप्त सूचना के आधार पर *वारण्टी फुनेलाल पुत्र गुरु सोनकर निवासी शुक्लहा थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर* को घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
*6* – *थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारन्टी गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 शिवप्रकाश यादव चौकी प्रभारी डंकीनगंज थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर मय हमराह हे0का0इजहार खां गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान जरिये मुखबीर प्राप्त सूचना के आधार पर *वारण्टी केशव कुमार साहू पुत्र बेनी प्रसाद निवासी तेलीयागंज थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर* को घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
*7* – *थाना जिगना पुलिस द्वारा 01 नफर वारन्टी गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व0उ0नि0 विजय प्रकाश यादव थाना जिगना जनपद मीरजापुर मय हमराह का0 श्यामशेर यादव गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान जरिये मुखबीर प्राप्त सूचना के आधार पर *वारण्टी कृष्ण कुमार पुत्र रामप्यारे निवासी पति का पुरा थाना जिगना जनपद मीरजापुर* को घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
*8* – *थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारन्टी गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 भरत राय थाना चील्ह जनपद मीरजापुर मय हमराह का0 विवेक कुमार गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान जरिये मुखबीर प्राप्त सूचना के आधार पर *वारण्टी लाखन सोनकर पुत्र गोविन्द सोनकर थाना चील्ह जनपद मीरजापुर* को घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
*9* – *थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारन्टी गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 संतोष सिंह थाना पड़री जनपद मीरजापुर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान जरिये मुखबीर प्राप्त सूचना के आधार पर *वारण्टी अमरनाथ पुत्र छोटेलाल कोल निवासी चेन्दुली मीरजापुर* को घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
10* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 29 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-
*थाना को0 शहर पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-लालबहादुर पुत्र रामबरन निवासी सारीपुर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर।
*थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-श्यामू पुत्र श्रीनाथ निवासी मदनपट्टी थाना चील्ह जनपद मीरजापुर।
*थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-संतोष पुत्र नन्हकु निवासी गड़बडाराजा थाना हलिया जनपद मीरजापुर।
*थाना को0 कटरा पुलिस द्वारा 07 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-हरिसोनकर पुत्र भाईलाल निवासी सबरी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर।
2-शीला पत्नी बबलु निवासी सबरी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर।
3-मालती पत्नी कमला निवासी सबरी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर।
4-प्रिन्स उर्फ छोटू पुत्र कमला निवासी सबरी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर।
5-रामलखन पुत्र सीताराम निवासी काजी तालाब थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर।
6-राहुल पुत्र रामदुलार निवासी काजी तालाब थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर।
7-कपिल पुत्र रामदुलार निवासी काजी तालाब थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर।
*थाना कछवां पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-छोटेलाल पुत्र रामनिहोर निवासी गोधना थाना कछवां मीरजपुर।
2-सुरेन्द्र पुत्र छोटेलाल निवासी गोधना थाना कछवां मीरजापुर।
3-बालेश्वर पुत्र गजराज निवासी गोधना थाना कछवां मीरजापुर।
*थाना चुनार पुलिस द्वारा 10 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-अजय पुत्र प्रेमसिंह निवासी जलालपुर मैदान थाना चुनार जनपद मीरजापुर।
2-अरविन्द पुत्र मोहन निवासी जलालपुर मैदान थाना चुनार जनपद मीरजापुर।
3-रामजी बिन्द पुत्र चैतु निवासी केला बेला थाना चुनार जनपद मीरजापुर।
4-विनोद पुत्र रामजी निवासी केला बेला थाना चुनार जनपद मीरजापुर।
5-चुन्नू पुत्र चहेटू निवासी केला बेला थाना चुनार जनपद मीरजापुर।
6-प्रमोद पुत्र रामजी निवासी केला बेला थाना चुनार जनपद मीरजापुर।
7-नन्हक पुत्र मुन्सु निवासी केला बेला थाना चुनार जनपद मीरजापुर।
8-सेठ पुत्र वंशी निवासी केला बेला थाना चुनार जनपद मीरजापुर।
9-धर्मेन्द्र पुत्र बच्चालाल निवासी केला बेला थाना चुनार जनपद मीरजापुर।
10-सुरत पुत्र फूलचन्द निवासी केला बेला थाना चुनार जनपद मीरजापुर।
*थाना जिगना पुलिस द्वारा 06 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-छोटेलाल पुत्र पुरुषोतम निवासी गुनौरा थाना जिगना जनपद मीरजापुर।
2-जगदीश पुत्र उदई निवासी गुनौरा थाना जिगना जनपद मीरजापुर।
3-महेन्द्र पुत्र अवध निवासी रामपुर हंसवार थाना जिगना जनपद मीरजापुर।
4-धर्मराज पुत्र अवध निवासी रामपुर हंसवार थाना जिगना जनपद मीरजापुर।
5-शीतला पुत्र मुन्नीलाल निवासी रामपुर हंसवार थाना जिगना जनपद मीरजापुर।
6-विन्ध्यवासिनी पुत्र मुन्नीलाल निवासी रामपुर हंसवार थाना जिगना जनपद मीरजापुर।
दि0-28/03/2019 को जनपद मीरजापुर में आगामी लोकसभा चुनाव -2019 के परिपेक्ष्य में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी,चोरी आदि में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही कराये जाने के साथ ही वाहन दुर्घटनाओं एवं उनमें होने वाली क्षति को कम करने के उद्देश्य से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करने के सम्बन्ध में दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, हेलमेट न लगाने व चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट न लगाने, काली फिल्म आदि के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान जनपद में *सभी थानाक्षेत्रों में कुल 188 वाहनों का चालान किया गया तथा 37 वाहनों से 18550 रूपये शमन शुल्क वसूला गया।*