News

397-मझवां विधानसभा उपनिर्वाचन के दृष्टिगत प्रशासनिक/पुलिस/अर्धसैनिक बल के अधिकरी/कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर डीएम ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

मीरजापुर।  पुलिस लाइन ग्राउंड में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा 397-मझवां विधानसभा उप निर्वाचन को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु चुनाव प्रक्रिया में लगे प्रशासनिक/पुलिस/अर्धसैनिक बल के अधिकारी/कर्मचारीगण की पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ब्रीफिंग के दौरान सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया तथा साथ ही अपने ड्यूटी प्वाइंट/मतदान स्थल पर सतर्कता बरतते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु बताया गया ताकि मतदान को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके। निर्वाचन मतदान डयूटी एक अतिमहत्वपूर्ण ड्यूटी है इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। सभी लोग पुलिस विभाग की गरिमा बनायें रखते हुए अनुशासित रहकर पूर्ण सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ मतदान को शांति पूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न करायेंगे। मतदाताओं से अपील की गयी की मतदान के दौरान मतदेय स्थल/बूथ पर मोबाइल फोन तथा अन्य किसी प्रकार का आपत्तिजनक वस्तु साथ लाना मना है तथा इसका पूर्णतः अनुपालन कराना सुनिश्चित करे। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, नक्सल ओम प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

आपका एक वोट लोकतंत्र के इस अभियान में है अमूल्य, करे अपने मताधिकार का प्रयोग -जिला निर्वाचन अधिकारी

मीरजापुर 18 नवम्बर 2024- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन ने 397-मझवां विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र के समस्त सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि आपका एक वोट लोकतंत्र के इस अभियान में अमूल्य है, सभी जागरूक मतदाता पूर्ण मनोयोग एवं निष्पक्षता से 20 नवम्बर, 2024 को अपने बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपना योगदान दें।

 

19 नवम्बर से 25 नवम्बर, 2024 तक मनाया जाऐगा कौमी एकता सप्ताह

कलेक्ट्रेट में दिलायी गई राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की शपथ

मीरजापुर, 18 नवम्बर, 2024- शासन के निर्देश के अनुपालन एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में दिनांक 19 नवम्बर से लेकर 25 नवम्बर 2024 तक ’’ कौमी एकता सप्ताह’’ मनया जाएगा  इस दौरान जनपद के विभिन्न विभागों के द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे। कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ दिलाया गया। इस देश की आजादी व अखण्डता को बनाये रखने और उसे मजबूत करने के लिये समर्पित होकर कार्य करने के प्रति शपथ ली गयी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!