0 सेंट मेरीज स्कूल मे भव्य मेरीयन फेस्ट का विशाल आयोजन
0 इलाहाबाद प्रान्त के धर्माध्यक्ष विशप ‘डॉ० लुईस मैस्करेनस ने विशाल ऑडिटोरियम का उद्घाटन फीता काटकर किया
0 सेंट मेरीज स्कूल प्रथम, निर्मला कान्वेंट स्कूल रेनुकूट द्वितीय तथा सेठ द्वारिका प्रसाद बजाज तृतीय स्थान पर रहा
मिर्जापुर।
सोमवार, 18 नवंबर 2024 को सेंट मेरीज स्कूल पीली कोठी, मीरजापुर में मेरीयन फिस्ट का आयोजन फादर जेकब बोना डिसूजा के देखरेख में आयोजित गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद प्रान्त के धर्माध्यक्ष विशप ‘डॉ० लुईस मैस्करेनस रहे, जिनका स्वागत फादर जेकब बोना ‘डिसूजा, ‘सिस्टर ट्रीजा व विद्यालय के बैंड ग्रुप के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने विशाल एवं अति सुंदर ऑडिटोरियम का उद्घाटन फीता काटकर किया।
तत्पश्चात् कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर भक्ति नृत्य तथा स्कूलों की झाँकियों को प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ० लुईस मैस्करेनस ने अपने सुवचनों से विद्यालय के प्रधानाचार्य को बहुत-बहुत बधाई देते हुए कार्यक्रम में बच्चों को अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित होकर ध्यान केंद्रित करने के लिए ‘महाभारत’ के वीर धनुर्धर ‘अर्जुन’ का उदाहरण दिया। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ, स्मृति चिह्न व अंग वस्त्र भेंट किया।
तदोपरान्त विभिन्न विद्यालयों से आए हुए प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी- अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करना प्रारम्भ किया, जिसमें हिंदी गीत, हिंदी अंग्रेजी परिचर्चा तथा पेंटिंग आदि का बड़ा रोचक प्रदर्शन किया गया, तो वहीं दूसरी तरफ खेल भावना से प्रेरित छात्रों ने अनेक कला कौशल का प्रदर्शन करते हुए – वालीबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया। वालीबॉल प्रतियोगिता में सेंट मेरीज़ स्कूल मीरजापुर ने कछवा स्कूल को मात देकर प्रथम स्थान’ प्राप्त किया, जबकि बजाज स्कूल तीसरे स्थान पर रहीं।
खो-खो खेल में सेंट मेरीज़ स्कूल मीरजापुर की बालिकाओं ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए बजाज स्कूल को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सेंट थॉमस चुनार तीसरे स्थान पर रहा।
कबड्डी खेल में सेंट मेरीज स्कूल ने बजाज स्कूल को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सेंट थॉमस चुनार कबड्डी प्रतियोगिता में सेंट मेरीज ने बजाज को शिकस्त देकर प्रथम स्थान जबकि कछवा स्कूल तीसरे स्थान पर रहा।
दिनभर चले इस खेल प्रतियोगिता में सेंट मेरीज स्कूल मीरजापुर प्रथम स्थान, निर्मला कान्वेंट स्कूल रेनूकोट द्वितीय स्थान तथा सेठ द्वारिका प्रसाद बजाज मीरजापुर तृतीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम के समापन पर फादर जेकब बोना डीसूजा ने आए हुए अन्य विद्यालयों के बच्चों को शुभ आशीर्वाद व अध्यापको को बधाई दी।
सेंट मेरीज़ स्कूल के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आलोक सर, टॉमी सर एवं फातिमा मैम आदि को जीत की बधाई देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।