News

अहिल्याबाई होल्कर के 300वें जन्मशती पर पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आयोजित करेगा विभिन्न कार्यक्रम: महेंद्र कुमार

0 28 मार्च 2005 के पहले विज्ञापित आदेश पर विभाग मे नियुक्तो को मिले पुरानी पेंशन का लाभ
MIRZAPUR.
मंगलवार, 18 नवंबर 2024 को अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री महेंद्र कुमार ने विंध्याचल मंडल के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक संवर्ग के तीनो जनपदो मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही के जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री एवं संगठन मंत्री की समीक्षात्मक बैठक लिया। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अन्य संगठनो से अलग क्यों हैं, यह किस उद्देश्य के लिए काम कर रहा है, यहां क्या नहीं करना है तथा यहां के दायित्व धारी कार्यकर्ताओं के कर्तव्य क्या है़ पर विस्तार से प्रकाश डाला। बताया कि भारतीय धर्म संस्कृति को अक्षुण्ण रखने एवं शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वाली महान विभूति अहिल्याबाई होल्कर के 300 वें जन्मशती के अवसर पर सभी जिला मुख्यालयों, विकास खंडों तथा न्याय पंचायत स्तर तक संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।
महेंद्र कुमार जी के समक्ष तीनो जनपद के पदाधिकारीगण ने मांग रखा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के माध्यम से 28 मार्च 2005 के पहले विज्ञापित सभी स्थायी/अस्थाई शिक्षको को पुरानी पेंशन का लाभ दिलाने के साथ ही कैशलेस चिकित्सा इत्यादि शिक्षक समस्याओं को निस्तारित कराने हेतु प्रभावी कार्रवाई अवश्य की जाय, ताकि 28 मार्च 2005 के पहले विज्ञापित आदेश पर विभाग मे नियुक्त हुए लोगो को पुरानी पेंशन का लाभ मिल सके। इस पर महेन्द्र कुमार जी ने शासन से शीघ्र इस मांग को पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया।
इस दौरान समीक्षा बैठक में शामिल राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं जिला अध्यक्ष वाराणसी शशांक कुमार पांडेय, विंध्याचल मंडल के अध्यक्ष अखिलेश वत्स, जिलाध्यक्ष मिर्जापुर राजनाथ तिवारी, जिलाध्यक्ष भदोही धीरज सिंह, जिलाध्यक्ष सोनभद्र अशोक त्रिपाठी, सोनभद्र महामंत्री इन्दु प्रकाश सिंह, महामंत्री मिर्जापुर सत्यव्रत सिंह, महामंत्री भदोही क्रान्तिमान शुक्ला, वीरभानु सिंह, मनोज शुक्ला, अनिल प्रकाश द्विवेदी, सुनील सिंह, शिवाकांत दीक्षित, अनिल त्रिपाठी, सुधांशु उपाध्याय, सूर्यकेश आनंद, ज्योति वर्मा एवं संगठन के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!