News

कार्यकर्ता का हालचाल लेने हास्पिटल पहुची केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया ने एएसपी को लगाई फटकार, दो घंटे का दिया अल्टीमेटम  डेढ घंटे मे प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपियो की तलाश मे जुटी

अपना दल एस के सेक्टर अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, नही हुई कार्रवाई

Mirzapur.
जिले की पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का गुस्सा मंगलवार को उस समय देखने को मिला, जब वह दबंगों के हमले में घायल अपनी पार्टी अपना दल एस के एक कार्यकर्ता के स्वास्थ्य का हालचाल लेने मंडलीय अस्पताल पहुंचीं थी। बिटिया के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर सोमवार की रात करीब नौ बजे दबंगों ने अपना दल एस के सेक्टर अध्यक्ष अजय पटेल पर जानलेवा हमला किया था। घटना विंध्याचल थाना क्षेत्र के कुरौठी पांडेय गांव की है।
हमले के करीब 24 घंटे बीत जाने के बाद भी इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नही किए जाने की जानकारी मिली, तो अनुप्रिया पटेल गुस्से से लाल हो गईं। उन्होंने वहां खड़े एएसपी को कड़ी फटकार लगाते हुए पूछा कि अभी तक आपलोग क्या कर रहे थे। अनुप्रिया पटेल अस्पताल के कर्मचारियों पर भी गुस्सा हुईं। उन्होंने कहाकि अभी तक न एफआईआर हुई है, न मेडिकल हुआ है और न ही ठीक से उपचार हो रहा है। आखिर चल क्या रहा है। इसको तो अब तक मर जाना चाहिए था।
श्रीमती पटेल ने कहा कि मां कह रही है उसकी बच्ची को उठा ले जा रहे थे। इतनी गुंडागर्दी जिले में होगी। उत्तर प्रदेश सरकार में दबंग किसी की बच्ची उठा ले जाएंगे, आप पुलिस वाले तमाशा देखेंगे। इस जिले में कौन माई का लाल पैदा हो गया है, जो बच्चियों को उठाकर ले जाएगा।
उन्होंने पुलिस को दो घंटे का अल्टीमेटम दिया। कहाकि चार बज रहे हैं। छह बजे तक कार्रवाई नहीं होगी, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनात से बात करेंगी। अनुप्रिया यहीं पर नहीं रुकीं। उन्होंने कहाकि विंध्याचल थाना क्षेत्र में पुलिस ड्रग्स बिकवाने में व्यस्त है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहाकि समय से सूचना नहीं मिली। अब कार्रवाई होगी। इस पर अनुप्रिया पटेल पटेल और भड़क गईं। मेरे आने के बाद अब पुलिस कह रही है कार्रवाई होगी। अभी तक क्या किया, पुलिस सो रही है।

बाद में मीडिया से अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमारी केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। बहू-बेटियों के साथ इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस घटना में कार्रवाई के लिए मैंने दो घंटे का समय दिया है। यदि कार्रवाई नहीं होती है तो सीधे मुख्यमंत्री के पास यह मामला जाएगा। केन्द्रीय मंत्री के अल्टीमेटम का असर रहा कि विन्ध्याचल थाने मे साढे पाच बजे के लगभग प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियो की तलाश मे जुट गयी है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!