मिर्जापुर।
लाइफ लाइन होम्योपैथिक क्लिनिक एंड रिसर्च सेंटर पता छोटा सखौरा बरहोईमिलिया (सीडीओ आवास के सामने) की ओर से 19 नवंबर 2024 दिन मंगलवार को निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन किया गया। प्रबंधक डॉ अविनाश पांडेय वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक ने अपनी टीम के साथ ओपीडी किया। निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में आए हुए लोगों का जिसमें नए व पुराने से पुराने रोग जैसे अर्थराइटिस, गठिया, सटिका, लकवा, बवासीर, भगंदर श्वासरोग, दमा, एलर्जी निमोनिया, एलर्जी, मिर्गी, पथरी प्रोस्टेट, गुर्दे, मानसिक, माइग्रेन, डायबिटिक, थायराइडस, बालों का झड़ना, सफेद दाग, ल्यूकोडरमा, ल्यूकोरिया, हाइपरटेंशन, मोटापा, डिप्रेशन
आदि रोगों का इलाज निशुल्क किया गया। शिविर में दवाइयां एवं निशुल्क परामर्श दिया भी गया।
शिविर का लाभ गरीब, असहाय, वृद्धजन, महिलाएं बच्चों का इलाज किया गया। शिविर में 218 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, फ्री परामर्श, फ्री दवाइयां दी गई। निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में चिकित्सक
डॉ राहुल वर्मा (बीएचएमएस), डॉ मधुलता स्त्री रोग (बीएचएमएस), गुरसंडी वाल्मीकि होम्योपैथिक क्लीनिक के प्रबंधक डॉ मनीष पांडेय, विवेक सिंह (डीएचपी), संजीव पांडेय ने अपनी सेवाएं दी।