News

राष्ट्र सेविका समिति ने शौर्य दिवस के रूप मे मनाई झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती
0 जो चुनौतियों से नहीं डरते, वे ही इतिहास रचते हैं: उर्मिला श्रीवास्तव
फोटोसहित
मिर्जापुर।
राष्ट्र सेविका समिति मीरजापुर के तत्वावधान मे महारानी लक्ष्मीबाई जयंती समारोह का आयोजन शौर्य दिवस के रूप मे नगर के आवास विकास कालोनी स्थित लक्ष्मीबाई पार्क मे किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राष्ट्र सेविका समिति की प्रान्त कार्यवाहिका माया पांडेय, विभाग कार्यवाहिका संध्या त्रिपाठी एवं मुख्य वक्ता पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव ने महारानी लक्ष्मीबाई एवं राष्ट्र सेविका समिति की संस्थापक वंदनीय लक्ष्मीबाई केलकर मौसी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया।
मंचस्थ अतिथि परिचय एवं स्वागत विभाग कार्यवाहिका संध्या त्रिपाठी ने कराया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव का उद्बोधन मातृशक्तियो को प्राप्त हुआ।
उन्होंने कहाकि झांसी की रानी को बलिदान दिए 188 वर्ष हो गए हैं, लेकिन आज भी देश में उस वीरांगना की भगवान के रूप मे पूजा होती है। जो चुनौतियों से नहीं डरते, वे ही इतिहास रचते हैं। महारानी लक्ष्मीबाई के नाम मात्र से रगों में खून दौड़ने लगता है, बाजुओं में जोश भर जाता है। हृदय में देश भक्ति की भावना हिलोरे मारने लगती है। ऐसी वीरांगना की जयंती पर सभी मातृशक्तियो का आह्वान करती हू कि वे अपने अंदर साहस, शौर्य, सद्भाव, समर्पण और सामाजिक समरसता सहित सकारात्मक भावों का जागरण कर समाज की महिलाओ के लिए प्रेरणा स्रोत बनने का काम करें।
विभाग कार्यवाहिका संध्या त्रिपाठी ने कहा कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जयंती को शौर्य दिवस के रूप में मनाते हुए राजनीति, रंगमंच, मेडिकल, शिक्षा, पत्रकारिता और समाजसेवा सहित अन्य क्षेत्र में कार्य कर रही मातृशक्तियो को सम्मानित भी किया गया।
अध्यक्षता कर रहे नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी एवं विशिष्ट अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नीलम प्रभात को अंगवस्त्रम से विभाग कार्यवाहिका द्वारा सम्मानित किया गया।
अध्यक्षता नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी एवं संचालन मंजूलता जायसवाल ने किया। अंत मे आभार ज्ञापन सीता जी ने किया। कार्यक्रम का समापन प्रियंका जी ने वंदे मातरम गायन के साथ किया। इस अवसर पर चंपा, इन्दु गुप्ता, शशि कला अग्रहरि, नीलम, कल्पना, रजनी, अंजना, गायत्री परिवार से कल्याणी गोंड सहित तमाम मातृशक्तिया मौजूद रही।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!