भैरव अष्टमी पर विशाल भंडारे का आयोजन
अहरौरा, मिर्जापुर।
अहरौरा नगर क्षेत्र के टिकरा खरंजा में साव जी के मिल पर भैरव अष्टमी धूमधाम से मनाई गई। भैरवनाथ मंदिर में शाम से ही श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचते रहे। नगर क्षेत्र के टिकरा खरंजा में स्थित साव जी के मिल में भगवान काल भैरव मंदिर में शनिवार को साव कुशल जायसवाल द्वारा भैरवनाथ की पूजन अर्चना की गई। भैरवनाथ को चोला चढ़ाकर, शाम को आरती किया और भव्य विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
आयोजक कुशल जायसवाल ने बताया कि मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भैरव अष्टमी मनाई जाती है। यह भगवान शिव के रौद्र रूप काल भैरव को समर्पित है। इस दिन काल भैरव की पूजा करने से जहां मृत्यु का भय खत्म होता है, तो वहीं शत्रुओं पर विजय प्राप्त हो जाती है। और बताया कि हमारे मिल में प्रत्येक वर्ष में एक बार दरबार खुलती है।
विज्ञान माडल प्रतियोगिता मे 25 नवम्बर को 87 विद्यालयों के 123 विज्ञान माड़लो का होगा प्रदर्शन
मिर्जापुर।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता मे संचालित जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर के तत्वाधान मे जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन 25 नवम्बर को एएस जुबिली इंटर कॉलेज मिर्ज़ापुर मे किया जायेगा। इस आशय की सूचना देते हुए सुशील कुमार पाण्डेय जिला विज्ञान क्लब समन्यवयक मिर्ज़ापुर ने बताया कि प्रतियोगिता मे प्रतिभागिता हेतु भेजे गये लिंक पर 83 विद्यालयों के 123 छात्रों ने अपने मॉडल के प्रदर्शन के लिए पंजीकरण कराया है। विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन करेगी। विशेषज्ञो द्वारा माड़लो का मूल्यांकन किया जायेगा।