मिर्जापुर।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता मे संचालित जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर के तत्वाधान मे जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन 25 नवम्बर को एएस जुबिली इंटर कॉलेज मिर्ज़ापुर मे किया जायेगा। इस आशय की सूचना देते हुए सुशील कुमार पाण्डेय जिला विज्ञान क्लब समन्यवयक मिर्ज़ापुर ने बताया कि प्रतियोगिता मे प्रतिभागिता हेतु भेजे गये लिंक पर 83 विद्यालयों के 123 छात्रों ने अपने मॉडल के प्रदर्शन के लिए पंजीकरण कराया है। विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन करेगी। विशेषज्ञो द्वारा माड़लो का मूल्यांकन किया जायेगा।