मिर्जापुर।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर के तत्वाधान मे जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार, 25 नवम्बर को एएस जुबिली इंटर कॉलेज मिर्ज़ापुर मे किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन विशाल कुमार मुख्य विकास अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञो ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक जय सिंह ने बुके भेट कर मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत किया। जिला विज्ञान क्लब समन्यवयक सुशील कुमार पाण्डेय ने जनपद मे जिला विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम के बारे मे एवं जनपद मे नवप्रवर्तन के क्षेत्र मे किये गये कार्यो के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। प्रधानाचार्य राधाकांत त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी स्टालो पर जाकर बच्चों के माडलो का निरीक्षण कर जानकारी ली।अपने उदबोधन मे उन्होंने कहा कि सबसे पहले शिक्षक बच्चों मे वैज्ञानिक गतिविधि से कार्य करने की शैली विकसित करे। विषय को प्रयोगो एवं माडलो के माध्यम से समझाकर बच्चों मे वैज्ञानिक सोच पैदा किया जा सकता है।उन्होंने कहाकि निश्चित रूप से इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चे विज्ञान के सिद्धांतो को प्रायोगिक माध्यम से सीख सकते है। इस कार्यक्रम मे विषय विशेषज्ञ के रूप मे डॉक्टर जेपी राय कृषि वैज्ञानिक/एसोसिएट प्रोफेसर राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बीएचयू बरकछा मिर्ज़ापुर, डॉक्टर एस के गोयल कृषि अभियांत्रिकी वैज्ञानिक/असिस्टेंट प्रोफेसर, इंजीनियर प्रिन्सी पाण्डेय प्रवक्ता यांत्रिक अभियंत्रण राजकीय पॉलिटेक्निक मिर्ज़ापुर, मुकेश कुमार प्रवक्ता इलेक्ट्रिकल इंजीनी यरिंग रहे। विशेषज्ञो ने माडलो का मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता मे 15 माडलो का चयन किया गया, जिसमे प्रथम स्थान पर सौरभ विश्वकर्मा जयहिंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अहरौरा का तालाबों से जलकुम्भी निकालने की मशीन, प्रीतम कुमार नगर पालिका इंटर कॉलेज अहरौरा की इलेक्ट्रनिक ईवीएम मशीन, ओम सिंह सेंट थामस स्कूल तृतीय, आदर्श कुमार राजकीय हाई स्कूल सुमतिया, यश श्रीवास्तव सेंट मैरिज स्कूल मिर्ज़ापुर के अलावा अन्य 10 छात्र नागेंद्र मौर्य जय हिंद विद्या मंदिर अहरौरा, फैज़ल ज्ञानानंद इंटर कॉलेज पड़री, श्याम बाबू मौर्य विंध्य विद्या पीठ विंध्याचल, सिद्धार्थ परमेश तिवारी केवल पत्ती वैजनाथ स्कूल परसबंधा, रीता राजकीय गर्ल्स हाई स्कूल चिल्ह, शुभम कनौजिया श्री गांधी विद्यालय कछवा, अश्वनी मौर्य अभिनव विद्यालय भोजपुर, रौशनी मोदनवाल सुंदर मुन्दर बालिका इंटर कॉलेज मीराज़ापुर, वाल्मीकि नगर पालिका इंटर कॉलेज अहरौरा, विश्वेश मौर्य पी एम श्री राजकीय इंटर कॉलेज मिर्ज़ापुर चयनित किये गये। सभी चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार स्वरूप 5000, द्वितिय् पुरस्कार स्वरूप 3000 रुपये, तृतीय पुरस्कार स्वरूप 2000 रुप्ये एवं शेष दो को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप 1000 की धनराशि चयनित बच्चों के खाते मे भेज दी जाएगी। संजय श्रीवास्तव एवं शिवराम शर्मा विंध्याचल ने कार्यक्रम का संचालन किया। विनायक मिश्रा, सुनील पटेल, यथार्थ पाण्डेय, आशुतोष सिंह, राजेश श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण सहयोग किया।