मिर्जापुर।
मंगलवार, 26 नवंबर 2024 को घनश्याम बिनानी एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेस मिर्जापुर में संविधान दिवस मनाया गया, जिसमे संस्थान के सहायक प्रवक्ता अपूर्व पाण्डेय ने छात्रों को संविधान की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, मूल अधिकार, नीति निदेशक तत्व से अवगत करवाया।
तत्पश्चात छात्र छात्राओं को जनपद न्यायालय कोर्ट परिसर का भ्रमण कराते हुए कोर्ट के दिन प्रतिदिन की कार्यप्रणाली के विषय में जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम का समस्त संचालन संस्थान की निदेशक प्रो. डॉ. जीशान अमीर के सक्षम मार्गदर्शन में हुआ इस अवसर पर संस्थान के समस्त प्रवक्ता और कर्मचारी उपस्थित रहे।