राजस्व वसूली में अभियान चलाकर लक्ष्य की करें पूर्ति: जिलाधिकारी
0 जिलाधिकारी ने कर करेत्तर व मुख्य देयों की वसूली के प्रगति की जानकारी के दृष्टिगत की बैठक
मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर, मुख्य देय, विविध देय व अन्य राजस्व वसूली के प्रगति की समीक्षा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर लक्ष्य पूरा करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड में प्राप्त रैंकिग को लेकर भी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर लक्ष्य को पूरा करे ताकि अगले माह आने वाले रैकिंग में अच्छी प्रगति आ सकें। उन्होंने भूमि विवाद सम्बन्धित मामलो को ससमय, संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश दिया। राजस्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा की गई राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान उन्होंने नायब तहसीलदारवार वसूली प्रगति की समीक्षा की तथा निर्देशित किया कि कार्य योजना बनाकर वसूली करने तथा बड़े बकायेदारो की सूची बनाकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। विभिन्न पोर्टलो पर प्राप्त मामलों की भी समीक्षा की गई तथा ससमय निस्तारण का निर्देश दिया गया। उन्होंने तीन वर्ष से पाॅच वर्ष तक के लम्बित वादो को प्राथमिकता पर निस्तारण करने का निर्देश दिया। धारा-34 में अभियान चलाकर निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विविध देयको को प्राथमिकता पर वसूली करते हुए निर्धारित लक्ष्य हासिल किया जाए। इस अवसर पर वाणिज्य कर, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग को वसूली प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया तथा तहसीलों में आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि को भी ससमय बनाकर जारी करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर खन्न, आबकारी, आडिट आपत्ति, पेंशन प्रकरण, सिंचाई विभाग सहित अन्य सभी विभागो की भी बिन्दुवार समीक्षा की गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह सहित अन्य सभी उप जिलाधिकारीगण व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।