News

संविधान दिवस: आयुक्त कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट सभागार सहित सभी विभागो व विद्यालयों में भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन
0 लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के उद्बोधन का दिखाया गया सजीव प्रसारण

0 डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए संविधान के प्रस्तावना का वाचन कर ली गई शपथ
मिर्जापुर।
शासन के मंशानुरूप मंगलवार, 26 नवम्बर 2024 संविधान दिवस के अवसर पर मण्डल व जनपद में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयुक्त कार्यालय में मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 के द्वारा डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। तत्पश्चात संविधान के प्रस्तावना को वांचन कर उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व अधिवक्ताओं को शपथ दिलाई गई। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम को आयुक्त सभागार में सजीव प्रसारण भी किया गया।
संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। लखनऊ लोकभवन में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कर अधिकारियों कर्मचारियों को दिखाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा संविधान के प्रस्तावना का वांचन कर सभी को शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग संवैधानिक मूल्यों के स्थापना एवं मौलिक कतव्र्यों का पालन करते एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में संविधान में निहित नियमों का पालन करना चाहिए ताकि देश, प्रदेश व जनपद का सर्वाग्रींण विकास हो सकें। उन्होंने संविधान के मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक सभी को अनुश्रवण करने की भी सलाह दी। इसके अलावा जनपद के सभी विभागो व ग्रामीण अंचलो के विभागो प्राथमिक विद्यालयों, पंचायत भवनो में भी संविधान दिवस के अवसर पर संविधान के प्रस्तावना का वाचन करते हुए शपथ दिलाई गई।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!