News

39 वीं वाहिनी भ्रमण एवं निरीक्षण के दौरान आईजी पीएसी ने कहा- सर्वोत्तम, अतिउत्तम, उत्तम

मिर्जापुर।
पीएसी दिवस 2024 के अवसर पर जोन स्तर पर “सर्वोत्तम वाहिनी” चयन” के क्रम में वाहिनी मुख्यालय 39वी वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर का मंगलवार, 26 नवंबर 2024 को चयन समिति द्वारा गठित समिति के अध्यक्ष राजीव नारायण मिश्र प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज, सदस्य राजेश कुमार श्रीवास्तव सेनानायक 42वी वाहिनी पीएसी नैनी प्रयागराज, सदस्य अनित कुमार उपसेनानायक 04 वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज द्वारा जवानो की परेड, वाहिनी के सम्पूर्ण परिसर, ड्यूटी दल भोजनालय, मनोरंजन गृह, परिवहन शाखा, स्टोर, वाहिनी शस्त्रगार, शिविरपाल शाखा प्रशासनिक भवन एवं समस्त कार्यालयों, वाहिनी चिकित्सालय, वामा सारथी वाटिका, मन्दिर, पुलिस मॉडर्न स्कूल, दलों के कार्यालय/स्टोर, सीपीसी कैंटीन, आटा चक्की राशन शॉप आदि का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के उपरान्त समिति ने 39 वी वाहिनी पीएसी के लिए कहा- सर्वोत्तम, अतिउत्तम, उत्तम। निरीक्षण के दौरान सेनानायक विकास कुमार वैद्य, वाहिनी चिकित्साधिकारी राजीव कुमार, शिविरपाल कल्पनाथ राम,सूबेदार मेज़र मनोज कुमार सिंह, सहायक शिविरपाल दिवाकर राय, उप निरीक्षक परिवहन शिवरतन सिंह व अन्य अधिकारी/जवान उपस्थित रहे। यह जानकारी आरक्षी विनय कुमार शाखा 39वी वाहिनी पिएसी मिर्ज़ापुर ने दी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!