News

संविधान दिवस पर बच्चों को दिलाया शपथ; मौज बाबा मंदिर के पास डा. भीम राव अम्बेडकर के मूर्ति की की स्थापना

अहरौरा, मिर्जापुर। 75 वे संविधान दिवस के अवसर पर विद्यालयो में सविधान की रक्षा का शपथ बच्चों दिलाई गई। इसके साथ भगोतीदेई गांव में स्थित मौज बाबा मंदिर के पास डा. भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति की स्थापना भी की गई।

75 सविधान दिवस के अवसर पर अहरौरा नगर सहित आसपास के प्राथमिक पूर्व माध्यमिक विद्यालयो सहित अन्य स्थानों पर  भीम राव अम्बेडकर के चित्त पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको याद किया गया और उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया ।

इस अवसर क्षेत्र के भगोतीदेई गांव के पूरब दिशा में स्थित मौज बाबा मंदिर के पास बन स्थानीय लोगों के सहयोग से बन रहे अंबेडकर पार्क में डा. भीम राव अंबेडकर की मूर्ति स्थपित की गई। संचालन सम्पूर्णानन्द ने किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य पंकज उपाध्याय, ग्राम प्रधान राज बहादुर सिंह, देवी सिंह, चंद्रशेखर पाल, नंदलाल भारती, राजेश कुमार, राहुल कुमार, महेन्द्र मास्टर, एडo आशुतोष पांडेय, आशीष मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!