कार्य में लापरवाही एवं खराब रैंकिंग पर बेसिक शिक्षा अधिकारी भदोही व जिला समाज कल्याण अधिकारी सोनभद्र को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का दिया निर्देश
0 विकास कार्यक्रमो, कानून व्यवस्था-ट्रैफिक, राजस्व एवं खनिज विभाग की संचालित कार्यक्रमो के प्रगति की कमिश्नर ने की बिन्दुवार समीक्षा
0 रोजगारपरक योजनाओं में ऋण वितरण में बैकर्स करे सहयोग अन्यथा की जाएगी कार्यवाही
फोटोसहित
Vimlesh Agrahari
Mirzapur.
मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आज आयुक्त कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, सोनभद्र बी0एन0 सिंह व भदोही विशाल सिंह, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन, पुलिस अधीक्षक भदोही मीनाक्षी कात्यायन, अपर आयुक्त प्रशासन डाॅ विश्राम, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या, अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र सहित सभी मण्डलीय अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमो, कानून व्यवस्था एवं टैफिक व्यवस्था तथा राजस्व विभाग सहित खनिज विभाग अन्तर्गत संचालित प्रत्येक योजनओं की बिन्दुवार समीक्षा की। बैठक में उपरोक्त सभी योजनाओं में मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्राप्त रैंकिंग के अनुसार भी समीक्षा की गई। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भदोही एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी सोनभद्र को प्रतिकूल प्रविष्ठि देने का निर्देश सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी को दिया।
मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर माह अक्टूबर 2024 में विभागवार प्राप्त रैकिंग में बताया गया कि विभिन्न 52 परियोजनाओं में प्राप्त रैकिंग में ए प्लस श्रेणी तथा एक परियोजना में ए श्रेणी, तीन परियोजनाओं को बी श्रेणी प्राप्त हुआ हैं। मण्डलायुक्त ने सी0 और डी0 श्रेणी प्राप्त करने वाले विभागीय अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए रैकिंग बढ़ाने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान आयुष्मान भारत अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाए जाने की प्रगति की जानकारी देते हुए मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि जनपद मीरजापुर 66 प्रतिशत, भदोही 71.14 प्रतिशत तथा सोनभद्र 58.99 प्रतिशत की प्रगति हैं, जिसमें सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को और प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया। पी0एम0 सूर्य घर योजनान्तर्गत प्रत्येक जनपद में एक ग्राम पंचायत का चयन करते हुए बनाए जाने है जिसमें सोनभद्र के विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत कोन का चयन किया गया हैं, अन्य जनपदों में चयन कर अगले माह तक प्रगति से अवगत कराने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार पूर्वान्चल विकास निधि के अन्तर्गत स्वीकृति हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश पर बताया गया कि जनपद भदोही में दो विधायकगण का प्रस्ताव प्राप्त हुआ हैं। जनपद सोनभद्र व मीरजापुर में अभी किसी के द्वारा प्रस्ताव न प्राप्त होने पर मण्डलायुक्त ने दोनो जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मा0 विधायकगण से सम्पर्क स्थापित कर प्रस्ताव प्राप्त कर लें। कृषि विभाग की समीक्षा कृषको को निर्धारित दर पर उरवरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुए कहा कि कालाबजारी को बन्द करने हेतु सघन चेकिंग की जाए तथा दोषी पाए जाने वालो के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाए। कृषको के धान खरीद के आवंटन लक्ष्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि जनपद मीरजापुुर में लक्ष्य के सापेक्ष क्रय सुनिश्चित करें तथा कृषको के मूल्य का भुगतान समय से किया जाए, धान खरीद में कृषको को अनावश्यक परेशान किए जाने की शिकायत पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने गत बैठक में दिए गए निर्देशो के अनुपालन की जानकारी पर बताया गया कि रूप टाफ रेन वाटर हारवेस्टिंग के अन्तर्गत तीनो जनपदो में आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष मीरजापुर में 26, भदोही में 24 व सोनभद्र में 23 पर कार्य पूर्ण करा लिया गया हैं। मण्डलायुक्त द्वारा स्कूलो के ऊपर से विद्युत तारो को हटाए जाने की कार्यवाही भी करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सीमा स्तम्भ अन्तर्गत सभी जनपदो में आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करें माॅडल शाप के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने कहा कि प्रत्येक जनपद में 75 माॅडल शाप की प्रगति शीघ्र स्थल चयन कर कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित कराएं।
समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा अभियोजन कार्यो की समीक्षा के दौरान शासकीय अधिवक्ताओं के द्वारा निस्तारित कराए जाने वाले मुकदमों के बारे में भी जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि शासकीय अधिवक्ता न्यायालयों में पैरवी कर मुकदमों का निस्तारण कराएं यह भी सुनिश्चित करे कि जिन गवाहों को जिस दिन बुलाया जाए उनकी गवाही उसी दिन अवश्य कराना सुनिश्चित किया जाए। राजस्व वसूली एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास शहरी, वाणिज्य कर विभाग तथा परिवहन विभाग को राजस्व वसूली बढ़ाने के साथ ही प्रवर्तन कार्य को भी बढ़ाया जाए प्रधानमंत्री आवास शहरी में अपेक्षित लक्ष्य की पूर्ति की जाए। ई-खसरा, आय जाति प्रमाण पत्र समय से जारी किया जाए ताकि लोगो को अनावश्यक इधर उधर भटकना न पड़े। बैठक में एकीकृत आपदा राहत प्रबन्धन, एंटी भू माफिया, कुर्रा बटवारा, धारा-89, नामांतरण-धारा-34, निर्वावद उत्तराधिकार, पैमाशइश धारा-24, भू आवंटन पट्टा, भूलेख, वसूली प्रमाण पत्र, लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति तथा आई0जी0आर0एस0 की भी बिन्दुवार समीक्षा की गई। आई0जी0आर0एस0 व थाना दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रो के निस्तारण की स्थिति की गुणवत्ता की जांच हेतु जिलाधिकारी अपने स्तर से सम्बन्धित को फोन कर सतयापन अवश्य करें। कानून व्यवस्था के तहत गैंगेस्टर, पाक्सो एक्ट, महिला उत्पीड़न, गुण्डा एक्ट, दर्ज एफ0आई0आर0 पर कार्यवाही सहित अन्य बिन्दुओं पर बिन्दुवार समीक्षा की गइ। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, भदोही शिवाकान्त द्विवेदी, जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 मीरजापुर शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह के अलावा सभी मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें।