आभा फाउंडेशन की संस्थापक स्व आभा सिंह के जन्मदिवस पर 51 टीबी प्रभावित मरीजों को कंबल एवं फल वितरित
फोटोसहित
Vimlesh Agrahari
Mirzapur.
जनपद में संचालित आभा फाउंडेशन के तत्वाधान में फाउंडेशन की संस्थापक स्वर्गीय आभा सिंह के जन्मदिन के अवसर पर गुरूवार, 28 नवंबर 2024 को जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार कक्ष में जनपद के 51 टीबी प्रभावित मरीजों को कंबल एवं फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा मरीजों के बीच टीबी के संपूर्ण लक्षणों की जानकारी विस्तार से देते हुए कहा गयाकि आप सभी अपने आसपास किसी भी व्यक्ति को यदि बताए गए उपरोक्त लक्षणों से प्रभावित पाते हैं, तो उन्हें तत्काल सुझाव दें कि वह अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपना जांच एवं इलाज कराते हुए नियमित दवा सेवन करके आप लोग जैसे ही स्वस्थ हों। यादव द्वारा यह भी बताया गया कि अब टीबी मरीजों को शासन स्तर से अब 1 नवंबर 2024 से ₹500 की जगह ₹1000 प्रतिमाह पूरे इलाज अवधि तक दिया जाएगा।
फाउंडेशन के प्रबंधक प्रबंधन सचिव अमित श्रीनेत ने कहाकि मैं स्वयं एवं अपनी टीम के साथ अपनी पत्नी से मिले प्रेरणा को मद्दे नजर रखते हुए हमेशा आप सभी के सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा। उन्होंने यह भी विश्वास दिया कि मेरे स्तर से शीघ्र ही बड़े पैमाने पर टीवी मरीजों के हित में कार्य किए जाएंगे।
उपरोक्त अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल कुमार ओझा द्वारा आए मरीजों को नियमित दवा सेवन करने का सुझाव दिया गया। साथ ही फाउंडेशन के सचिन/प्रबंधक अमित श्रीनेत को उक्त मानवी कार्य के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान डब्लूएचओ कंसलटेंट डॉक्टर सावित्री देवी, वह क्षय विभाग के टीबीएचबी अवध बिहारी कुशवाहा, सावित्री देवी एवं पीपीएसए टीम सदस्य के साथ ही साथ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि शत्रुघ्न केसरी, शैलेंद्र अग्रहरी, गौरव ऊमर, मुकेश साहू, नयन जायसवाल, सुब्रत अग्रहरि, नित्यानंद, पवन मालवीय, शाहरुख खान आदि उपस्थित रहे।