News

असंगठित क्षेत्र के नवपर्वतको की जनपदस्तरीय प्रदर्शनी 30 नवम्बर को होगी आयोजित
मिर्जापुर।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वावधान मे जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता मे संचालित जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर के की ओर से 30 नवम्बर को जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अहरौरा मे नवप्रवर्तन जन जागरूकता के तहत असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तको की जनपद स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। इस आशय की सूचना देते हुए सुशील कुमार पाण्डेय समन्यवयक सुशील कुमार पाण्डेय ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तको के अंतर्गत ग्रास रुट लेवल के वे जुगाडू लोग आते है, जिन्होंने अपनी समस्याओ के हल के लिए समाधान ढूढ़ लिया है। इनका यह जुगाड़ समाज के लिए उपयोगी साबित होता है। ऐसे स्थानीय नव प्रवर्तको की खोज जिला विज्ञान क्लब लगातार कर उन्हे परिषद के माध्यम से पटेंट दिलाने एवं पुरस्कृत कराने का कार्य कर रहा है एवं उनके जुगाड़ को मूर्त रूप दे रहा है। इस वर्ग मे किसान, मजदूर, शिल्प कार, मैकेनिक आदि आते है। ऐसे जुगाडू वैज्ञानिको के पास कोई डिग्री भी नही होती। इस प्रदर्शनी मे अधिक अधिक प्रतिभागिता हेतु जिलाधिकारी की ओर से 6 विभागों को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है कि अपने अपने विभागों से नव प्रवर्तको की पहचान कर उन्हे प्रतिभाग कराये।इस प्रदर्शनी मे स्कूली बच्चों को भी प्रदर्शनी देखने हेतु बुलाया गया है, जिससे वे इसे देखकर उनमे भी नवप्रवर्तन की अभिरुचि विकसित हो। इसमे चार वैज्ञानिको द्वारा नवप्रवर्तन पर व्याख्यान दिया जायेगा। उत्कृष्ट नवप्रवर्तन के लिए पुरस्कार भी प्रदान किये जाएगे। प्रथम पुरस्कार स्वरूप 8000, द्वितीय 5000, तृतीय 3000 एवं शेष 5को 2000 रुपये की नकद धनराशि प्रदान की जाएगी। साथ ही एक चुनिंदा नवप्रवर्तन को पटेंट भी कराया जायेगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!