News

पेंट माय टॉयलेट के तहत स्कूल के बच्चों ने की वाल पेंटिंग
0 स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर की रैंकिंग बढ़ाने स्कूली बच्चों द्वारा नगर के लोगो को किया जा रहा जागरूक: श्याम सुन्दर केशरी
फोटोसहित
मिर्जापुर।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के को लेकर 19 नवंबर से 25 दिसम्बर तक “क्लीन टॉयलेट कैंपेन” चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद मीरजापुर द्वारा “पेंट माय टॉयलेट” अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें नगर के कई विद्यालय के बच्चों द्वारा सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय के दीवारों के साथ, अन्य दीवारों पर वाल पेंटिंग कर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।त्रिमोहानी स्थित सामुदायिक शौचालय पर एस. एन. पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा एवं लालडिग्गी स्थित शौचालय की दीवारों पर लायंस स्कूल के बच्चों वाल पेंटिंग कर नगर के लोगो को स्वच्छता का संदेश दिया गया।।इस मौके पर पालिकाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने कहा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण में मीरजापुर की रैंकिंग को बढ़ाने के लिए स्कूल के बच्चों द्वारा नगर के लोगो को जागरूक किया जा रहा है। इन बच्चों ने दीवारों पर कलाकृति बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया है। हम सभी लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी लेते हुए स्वच्छता को अपनाना होगा, स्वच्छता के प्रति जागरूक होना होगा, जिससे नगर की रैंकिंग में सुधार होगा और अपना नगर स्वच्छ और सुंदर बन सकेगा। इस मौके पर ईओ जी लाल, मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ, डीपीएम संजय सिंह, विद्यालयों के टीचर एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!