मण्डलायुक्त ने एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति की ली जानकारी
फोटोसहित
Vimlesh Agrahari
Mirzapur.
मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मुख्यमंत्री अनुश्रवण प्रणाली के अन्तर्गत रूपये एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक में मण्डलायुक्त ने जनपद मीरजापुर में कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के द्वारा मेडिकल कालेज बनाए जा रहे मल्टीपर्पज हाल के प्रगति के बारे में अवगत कराया गया कि अभी जियो जारी नही हुआ है जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि जियो जारी कराते हुए समयान्तर्गत कार्य पूर्ण कराएं। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरशन लिमिटेड मीरजापुर के द्वारा 50 सैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय के कार्यो में लापरवाही बरतने सम्बन्धित ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए मण्डलायुक्त ने शासन को पत्राचार करने का निर्देश दिया। अति पिछड़ा नक्सल प्रभावित क्षेत्र मीरजापुर के मड़िहान तहसील में 100 छात्र क्षमता के बालिका छात्रावास के निर्माण के बारे में सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। जिला कारागार मीरजापुर में टाइप-2 के 06 नग आवास एक ब्लाक का निर्माण के बारे में भी बताया गया कि कार्य समय से पूर्ण करा लिया जाएगा। वृहद गौ संरक्षण देवरी कला तहसील मड़िहान के निर्माण में कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि कार्य प्रगति पर है जिस पर मण्डलायुक्त ने उप निदेशक पशुपालन को निर्देशित किया कि गुणवत्ता के परीक्षण हेतु समय समय पर निरीक्षण भी करना सुनिश्चित करें। निर्माण खण्ड-2 लोक निर्माण विभाग के द्वारा जनपद मीरजापुर से घोरावल मार्ग पर बकहर नदी पर निर्माण कार्य के बारे में बताया गया कि कार्य में कुछ स्थानों पर वन विभाग की जमीन आने का कारण कार्य में बाधा आ रही है जिस पर मण्डलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एक कमेटी बनाते हुए समस्या समाधान कराया जाए। मण्डलायुक्त एस0सी0 जल निगम, अधिशासी अभियन्ता जल निगम सोनभद्र की खराब प्रगति पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। उन्होंने एस0सी0 आर0ई0डी0, मण्डल अभियन्ता विद्युत के बैठक में अनुपस्थित रहने, अधिशासी अभियन्ता आर0ई0डी0 के पर्यवेक्षणीय दायित्वयों का निवर्हन न करने, ए0ई0 सी0एल0डी0एफ0 गौशालाओं की प्रगति खराब होने स्पष्टीकरण की मांग की गई तथा एस0सी0 बन्धी की स्वीकृत लागत व अनुबंध लागत में विसंगति होने पर स्पष्टीकरण एवं कमेटी गठित कर जांच करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार जनपद सानेभद्र व भदोही में निर्माणाधीन परियोजनाओं की मण्डलायुक्त द्वारा बिन्दुवार समीक्षा करते हुए कार्यो प्रगति लाते हुए समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो में सम्बन्धित कार्यदायी संस्था गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गुणवत्ता खराब पाए जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, भदोही शिवाकान्त द्विवेदी, सोनभद्र शेषनाथ सिंह चैहान, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, संयुक्त निदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, उप निदेशक बेसिक शिक्षा, अपर निदेशक स्वास्थ्य सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।