मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक संपन्न
फोटोसहित
Vimlesh Agrahari
Mirzapur.
मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक आहूत की गई। बैठक में मेंसर्स आरिका इन्टरप्राइजेज व विराट लैबको का भुगतान दिलाने पर चर्चा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एक माह में एक ब्लाक का भुगतान कराया जाय। चुनार से 03 किमी आगे स्थित लगभग 10 इकाइयों को जोड़ने वाले चुनार उदित नगर बड़ागाँव जर्जर मार्ग बनवाने पर चर्चा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि इसका आंगणन शासन को प्रेषित कर दिया गया है तथा प्रभारी मंत्री जी के कोर कमेटी के कार्य योजना में सम्मिलित कर लिया गया है। ओ0डी0ओ0पी0 सी0एफ0सी0 निर्माण पर चर्चा के उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एस0पी0वी0 को एक माह का समय देते हुए निर्देशित किया गया कि अविलम्ब कार्य प्रारम्भ कर दिया जाय तथा संयुक्त आयुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि भौतिक, वित्तीय पहलू पर जांच करा कर जांच आख्या प्रस्तुत किया जाय। शहरी क्षेत्र में पेय जल की व्यवस्था हेतु खोदे गये गढ्ढे को ठीक कराने के संबंध में उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया कि अनगढ़ रोड, स्टेशन रोड़, पैरिया टोला, सबरी, व रतनगंज का रोड अत्यन्त खराब है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जल निगम के सहायक अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि सड़को का निरीक्षण कर अविलम्ब मरम्मत कार्य पूर्ण कराया जाय। औद्योगिक आस्थान पथरहिया, मीरजापुर में नगरपालिका परिषद द्वारा गृहकर व जलकर का भुगतान करने हेतु दिये गये नोटिस पर चर्चा के दौरान अवगत कराया गया कि जब से आवंटन हुआ है आज तक कभी भी टैक्स नही लगा है तो अचानक ऐसा क्यों किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उद्यमियों से कहा गया कि आवास कर व जलकर न जमा करने का शासनादेश उपलब्ध करायें ताकि टैक्स जमा करने से छूट दिलाया जाय। विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर चर्चा के दौरान मुख्य विकास अधिकरी द्वारा जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक के विरूद्ध बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया गया तथा एस0डी0एम0 के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों पर तुरन्त कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, एस0के0 पाण्डेय, एसोसिएटस प्रोफेर भदोही, राम कृष्ण पाण्डेय, मोहन दास अग्रवाल, आशीष बुधिया, मनोज खण्डेलवाल, रमेश कुमार ओ0डी0ओ0पी0 कन्सल्टेन्ट सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।