वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ‘झंकार-2024’ का हुआ भव्य आयोजन
फोटोसहित
VIMLESH AGRAHARI
MIRZAPUR/CHUNAR.
संत थॉमस इंटर कॉलेज में शुक्रवार की रात्रि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ‘झंकार-2024’ का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने इंद्रधनुषी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिशप लुइस, तथा विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मंसूर अहमद, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारभ किया। तत्पश्चात बच्चों ने नाट्य, ड्रामा, नृत्य आदि प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रबंधक फादर संतोष कुमार, प्रधानाचार्य सिस्टर मनीषा, सभासद संगीता सिंह, साधन गुप्ता, ज्योति प्रकाश सिंह सहित अभिभावक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।