News

एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल के प्रथम बैच छात्रों को भावभीनी विदाई
फोटोसहित
Vimlesh Agrahari
Mirzapur.
एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज के बीएससी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के प्रथम बैच का विदाई समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। समारोह की मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश प्रसाद, एडिशनल सीएमओ, मिर्ज़ापुर ने एपेक्स के चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह, डीन प्रो सुनील मिस्त्री, नर्सिंग प्रधानाचार्य प्रो गोपी एसएस, आयुर्वेद प्रधानाचार्य डॉ पीके सिंह, ऐकडेमिक हेड प्रोफ यशवंत चौहान, उपप्रधानाचार्य प्रो उषा रानी आर एवं फैकल्टी संग दीप प्रज्ज्वलित कर विदाई समारोह का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को अपने आशीर्वाद और प्रेरणास्पद शब्दों से उनके भविष्य की चुनौतियों और अवसरों पर प्रकाश डाला और उन्हें जीवन में उच्च लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। समारोह में छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, गीत-संगीत, और नृत्य की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। विदाई समारोह में छात्रों द्वारा प्रस्तुत भावुक संस्मरणों ने सभी की आंखें नम कर दीं।

एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सभी ने इस संस्थान से जो सीखा है, उसे समाज में लागू करें और अपने पेशेवर करियर में ऊंचाइयों को छुएं।
नर्सिंग फैकल्टी निकिता के सहयोग से आयोजित विदाई समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उपप्रधानाचार्य प्रो उषा रानी आर के द्वारा किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!