0 हिन्दू रक्षा समिति मीरजापुर मे तीन दिसम्बर को विरोध प्रदर्शन कर निकालेगी पदयात्रा
0 समिति जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजेगी
0 अल्पसंख्यक समाज के संपत्तियो को लूटने, सरकारी नौकरी से जबरन निकालने, धर्मान्तरण कराने और धार्मिक स्थलो का ध्वस्तीकरण कराने का होगा जबरदस्त विरोध
मीरजापुर।
बांग्लादेश में हिन्दु, बौद्ध, जैन, एवं सिख समाज सहित अन्य सभी अल्पसंख्यक समाज पर कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार सहित अल्पसंख्यक समाज की संपत्तियो को लूटना, सरकारी नौकरी से जबरन निकालना, धर्मान्तरण कराने और धार्मिक स्थलो का ध्वस्तीकरण कराना अत्यंत चिंताजनक हैं। इसके बावजूद वर्तमान की बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसियां इसे रोकने की बजाय, केवल मूकदर्शक बनी हुई हैं।
हिन्दू रक्षा समिति जनपद मीरजापुर इसकी भर्त्सना करती है और महामहिम राष्ट्रपति भारत को ज्ञापन के माध्यम से इस पर रोक लगाने हेतु प्रभावी कदम उठाने की मांग करती है।
विवशतावश बांग्लादेश के अल्पसंख्यको द्वारा स्वरक्षण हेतु लोकतांत्रिक पद्धति से उठायी गई आवाज को दबाने हेतु उन्हीं पर अन्याय व अत्याचार का नया दौर उभरता दिख रहा है। ऐसे ही शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में बंग्लादेश मे हिन्दू, बौद्ध, सिख, जैन सहित अन्य अल्पसंख्यक समाज का नेतृत्व कर रहे इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को बांग्लादेश सरकार द्वारा कारावास भेजना अन्यायपूर्ण है। हिन्दू रक्षा समिति मीरजापुर बांग्लादेश सरकार से यह आवाहन करती है कि वे यह सुनिश्चित करें कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समाज पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद हों तथा चिन्मय कृष्ण दास को यथाशीघ्र कारावास से मुक्त करें।
साथ ही समिति महामहिम राष्ट्रपति से भी यह आवाहन करता है कि वह बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा बौद्ध, जैन, सिख सहित अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के प्रयासों को हरसंभव जारी रखे तथा इस के समर्थन में वैश्विक अभिमत बनाने हेतु यथाशीघ्र आवश्यक कदम उठायें।
इस महत्वपूर्ण समय में भारत तथा वैश्विक समुदाय एवं संस्थाएँ बांग्लादेश के पीड़ितों के साथ खड़े होकर अपना समर्थन प्रकट कर रहे है। अपनी-अपनी सरकारों से इस हेतु हरसंभव प्रयासों की माँग करना विश्व शांति एवं भाईचारे हेतु आवश्यक भी है।
इस क्रम मे मीरजापुर का हिन्दू, बौद्ध, जैन और सिख समाज हिन्दू रक्षा समिति मिर्जापुर के तत्वावधान मे मिर्जापुर शहर मे एक विरोध प्रदर्शन के साथ ही पदयात्रा निकालने जा रही है। मंगलवार, 3 दिसंबर 2024 को घंटाघर परिसर मे विरोध प्रदर्शन कर हिन्दू रक्षा समिति की ओर से यह पदयात्रा निकाली जाएगी। यह पदयात्रा घंटाघर से निकलकर पेहटी चौराहा, डंकीनगंज चौराहा, बेलतर, गिरधर चौराहा से खजांची चौराहा होते हुए पुन: घंटाघर पहुचकर विरोध प्रदर्शन होगा। हिन्दू रक्षा समिति के जिला संयोजक अनुपम महराज ने समस्त हिन्दू समाज से विरोध प्रदर्शन एवं पदयात्रा कार्यक्रम मे अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होने की अपील की है। पत्रकार वार्ता के दौरान जिला संयोजक अनुपम महराज, विभाग कार्यवाह सच्चिदानंद जी, विहिप की जिला उपाध्यक्ष मंजूलता चौबे जी, अतुल जी, अनिल जी आदि शामिल रहे।