News

स्काउट/गाइड रैली में डैफोडिल्स विद्यालय 10 वीं बार भी रहा सर्वोत्तम

मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश स्काउटस एंड गाइडस के तत्वाधान में जनपदीय स्काउट/गाइड/रैली ब्रह्मर्षि देवराहा बाबा इंटर कॉलेज दुबार कला लालगंज मिर्जापुर में 28 से 30 नवंबर के बीच आयोजित रैली में डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के स्काउट दल ने लगातार 10वीं बार सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया। रैली में पूरे जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों से लगभग 30 विद्यालयों के स्काउट, गाइड, कब, बुलबुल ने प्रतिभाग किया। रैली में विद्यालय के 22 सदस्यीय टीम ने प्रतिभाग करते हुए वर्दी, मार्च पास्ट, कलर पार्टी, झांकी, क्विज, निबंध पोस्टर, रोल प्ले, बिना बर्तन के भोजन बनाना, ग्लोबल विलेज डेवलपमेंट तम्बू निर्माण विषयों पर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पब्लिक स्कूल स्तर पर पूरे जनपद में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया। अक्षांश एवं नमन क्विज में अर्श एवं कान्हा केसरी निबंध में अर्पित एवं रिवांश ने पोस्टर में शिखर एवं अभिकल्प भाषण में एवं शाह मो0 सिनवान, आयांश, अर्पित, शुभ, आयुष, कुंज, त्रयक्क्ष विभुम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

साथ ही साथ सर्वोत्तम कैडेट रैली में कब -कुंज कृतार्थ स्काउट -अनिरुद्ध, नमन अर्श गाइड -जान्हवी, आरुषि ने अनुमान लगाना, नक्षत्र ज्ञान, हस्तकला कौशल, यातायात संकेत का ज्ञान, नक्शा बनाना एवं पढ़ना, प्राथमिक सहायता, आपदा प्रबंधन विषयों पर व्यक्तिगत रूप से प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस रैली में जनपद स्तर पर चयनित होने पर इन्हें प्रादेशिक सर्वोत्तम कैडेट रैली में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

 

विद्यालय के स्काउट गाइड दल के इस उपलब्धि पर डायरेक्टर अमरदीप सिंह, अपराजिता सिंह एवं एकेडमिक हेड प्रेरणा तिवारी एवं तीनों ब्रांच के प्रधानाचार्य राजेश राठौर, मिट्ठू बनर्जी, अर्पिता मुखर्जी ने हर्ष व्यक्त करते हुए पूरी टीम को बधाई दी एवं उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया एवं शुभकामनाएं दी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!